350 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 2,828 एकड़ अवैध रूप से कब्जा की गई भूमि को मुक्त कराया : भगवंत मान
पंजाब में दो हजार एकड़ से ज्यादा जमीन को अवैध अधिग्रहण से मुक्त कराया जा चुका है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बताया कि शुक्रवार को हमने एसएएस नगर के ब्लॉक माजरी में 350 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 2,828 एकड़ अवैध रूप से कब्जा की गई भूमि को मुक्त कराया।
05:55 PM Jul 30, 2022 IST | Desk Team
पंजाब में दो हजार एकड़ से ज्यादा जमीन को अवैध अधिग्रहण से मुक्त कराया जा चुका है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बताया कि शुक्रवार को हमने एसएएस नगर के ब्लॉक माजरी में 350 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 2,828 एकड़ अवैध रूप से कब्जा की गई भूमि को मुक्त कराया।
Advertisement
कई प्रभावशाली लोगों ने जमीन पर कब्जा कर लिया था
Koo AppIn an unprecedented action, CM @BhagwantMann personally supervised a government drive to take possession of 2828 acres of illegally encroached prime land worth ₹350 crore in Block Majri of the SAS Nagar from 15 influential encroachers including son of MP Simranjit Singh Mann– CMO Punjab (@CMOPb) 29 July 2022
मुख्यमंत्री मान ने दावा किया कि सांसद सिमरनजीत सिंह मान के बेटे सहित कई प्रभावशाली लोगों ने जमीन पर कब्जा कर लिया था। उन्होंने पंचायत और वन भूमि का पंजीकरण अपने नाम करा लिया था।
सीएम भगवंत मान ने कहा कि इस बात की जांच की जाएगी कि इन अतिक्रमणकारियों ने जमीन पर कब्जा कैसे किया। उन्होंने कहा कि अब तक 9,053 एकड़ भूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराकर पंचायत एवं वन विभाग को सौंपा जा चुका है।
मोहाली में 125 एकड़ जमानी कराई गई मुक्त
हाल ही में पंजाब के मोहाली के सिसवां गांव में 125 एकड़ पंचायत की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया। यह जानकारी पंजाब सरकार के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने दी। ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के फार्म हाउस से सटी जमीन पर 13 लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। इस जमीन की अनुमानित लागत फिलहाल 2 से 2.5 करोड़ रुपये प्रति एकड़ है।
Advertisement