Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अपहरणकर्ता के चंगुल से छुड़वाया, एक गिरफ्तार

NULL

10:59 AM Sep 25, 2017 IST | Desk Team

NULL

बहादुरगढ़: अभिषेक मथ्यू अपहरण मामले में एक पुलिस के हैड कांस्टेबल को भी गोली लगी है जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिसकर्मी का नाम रविंद्र बताया गया है जो सीएआईए स्टाफ में तैनात था। रविंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है और अस्पताल के बाहर खून देने वालो की भीड लगी हुई है। रविंद्र रोहतक के निकट जसीया गांव का रहने वाला है। रविवार देर शाम लगभग सात बजे अपहरणकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड में पुलिस ने न केवल अभिषेक को अपहरणकर्ताओ के चुंगल से छुडा यिलया बल्कि एक अपहरणकर्ता को भी पकड लिया मगर खेतों के अंधेरा होने के कारण दूसरा अपहरणकर्ता फरार हो गया। जिला पुलिस अधीक्षक बी सतीश बालान ने बताया कि जिस छात्र अभिषेक का अपहरण हुआ था वह पूरी तरह से सुरक्षित है। अपहरण का मामला तीन दिन पहले का है जब बहादुरगढ शहर के सेक्टर-9 निवाासी पादरी सेवियर मथ्यू के बेटे अभिषेक मथ्यू का अपहरण हुआ था। पुलिस इस मामले में एक एक कदम फूंक फूक कर रख रही थी और अपने प्लान की किसी को भनक तक नहीं लगने दे रही थी।

स्वयं एसपी सतीश बालान आपरेशन की कमान संभाले हुए थे। शुक्रवार को बदमाशों ने दिल्ली में पढने वाले अभिषेक मथ्यू का उस सयम अपहरण किया था जब वह दिल्ली से वापस अपने घर जा रहा था। अपहरणकर्ता ने फोन पर अभिषेक के परिवार वालो से फोन पर 70 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। रुपये न देने एवं पुलिस को सूचना देने पर बेटे को मौत के घाट उतारने की धमकी भी साथ में दी गई थी । उधर छात्र के अपहरण के बाद से परिजन परेशान थे और वह पुलिस के साथ अपने बेटे अभिषेक को अपहरणकर्ताओ के चुंगल से छुडाने के लिए देर शाम आसौदा के खेतों अपहरणकर्ताओ को सत्तर लाख रुपए देने गए थे। जब अपहरणकर्ता निधारित स्थान पर पहुंचे तो उन्होंने इधर उधर छिपे पुलिसकर्मियों को देख लिया और अचानक पुलिस पर गोली चला दी।

पुलिस ने भी जबाब में गोली चलाई मगर उसी बीच अपहरणकर्ताओ की गोली रविंद्र को लगी। मगर पुलिस वालों ने अपनी जान की परवाह किए बिना अंधेरे में ही अपहरणकर्ताओ का डटकर मुकाबला किया और एक अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर अभिषेक को उनके चुगल से छुडा लिया। मगर अंधेर का फायदा उठाते हुए एक अपहरणकर्ता भाग निकला। एसपी सतीश बालान ने बताया कि दूसरे अपहरणकर्ता को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा । फिलहाल पुलिस का पूरा फोक्स रविंद्र पर लगा है। घटना के बाद से पुलिस प्रशासन मेंभी हड़कंप मचा हुआ है। 22 वर्षीय अभिषेक मैथ्यू दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में पढ़ाई करता है। शुक्रवार को भी वह रोहिणी गया था, मगर वापस नहीं आया। उसके बाद उसके फोन से सेवियर के फोन पर एक अज्ञात शख्स की कॉल आई।

कॉलर ने पादरी सेवियर से कहा कि तुम्हारे लड़के का अपहरण किया गया है। इसको छोडऩे क ी एवज में 70 लाख रुपये देने होंगे। यदि रुपये नहीं दिया या फिर पुलिस को सूचना दी तो तुम्हारे बेटे को मार दिया जाएगा। इसके बाद उक्त शख्स ने फ ोन बंद कर दिया। इस मामले में अभिषेक के परिवार वाले और पुलिस किसी को कुछ बता नहीं रहे थे। रविवार देर शाम अपहरणकर्ता ने अभिषेक के परिवार वालों से पैसे लेकर आसौदा और सराय गांव के बीच पॉवरहाऊस के पास खेतो में बुलाया। जहां पुलिस औेर अपहरणकर्ताओ के बीच मुठभेड हुई और एक अपहरणकर्ता पकडा गया।

– प्रेम शर्मा

Advertisement
Advertisement
Next Article