For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

फ्रेंच ओपन 2025 फाइनल: यानिक सिनर और कार्लोस अल्काराज के बीच खिताबी भिड़ंत आज

फ्रेंच ओपन फाइनल में सिनर और अल्काराज की टक्कर

03:57 AM Jun 08, 2025 IST | Juhi Singh

फ्रेंच ओपन फाइनल में सिनर और अल्काराज की टक्कर

फ्रेंच ओपन 2025 फाइनल  यानिक सिनर और कार्लोस अल्काराज के बीच खिताबी भिड़ंत आज

फ्रेंच ओपन 2025 के पुरुष सिंगल्स फाइनल के लिए सबकुछ तैयार है। यह बड़ा मुकाबला 8 जून को भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे शुरू होगा। फाइनल में दुनिया के दो शानदार युवा टेनिस खिलाड़ी – यानिक सिनर और कार्लोस अल्काराज आमने-सामने होंगे। दोनों खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और अब खिताब जीतने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कार्लोस अल्काराज ने सेमीफाइनल में इटली के लोरेंजो मुसेटी को हराया था। हालांकि मुसेटी को चोट के कारण मैच से रिटायर होना पड़ा, लेकिन अल्काराज ने अंतिम सेट तक दबदबा बनाए रखा। दूसरी तरफ यानिक सिनर ने टेनिस के दिग्गज नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों में 6-4, 7-5, 7-6 (7-3) से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

अल्काराज और सिनर के बीच अब तक कुल 11 मुकाबले हुए हैं, जिनमें अल्काराज ने 7 बार जीत दर्ज की है जबकि सिनर को 4 बार जीत मिली है। ऐसे में रिकॉर्ड के लिहाज से अल्काराज का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है। यानिक सिनर के पास इस बार इतिहास रचने का मौका है, क्योंकि वह पहली बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं। दूसरी ओर कार्लोस अल्काराज पहले ही एक बार यह खिताब जीत चुके हैं और वह अपने टाइटल को डिफेंड करने उतरेंगे। ग्रैंडस्लैम की बात करें तो अल्काराज अब तक चार और सिनर तीन खिताब अपने नाम कर चुके हैं।

फ्रेंच ओपन 2025 का फाइनल मुकाबला भारतीय दर्शक सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर भी की जाएगी। टेनिस फैंस के लिए यह मुकाबला बेहद खास होने वाला है, क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी युवा हैं, टैलेंटेड हैं और हर मुकाबले में 100% देने के लिए जाने जाते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Juhi Singh

View all posts

Advertisement
×