फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को पत्नी ने विमान में जड़ा थप्पड़, देखें वायरल वीडियो
फ्रांस की फर्स्ट लेडी का थप्पड़, सोशल मीडिया पर हंगामा
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दावा है कि फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को उनकी पत्नी ब्रिगित ने विमान में थप्पड़ मारा। वीडियो में मैक्रों एक महिला से बातचीत करते दिख रहे हैं, जो अचानक नाराज़ होकर उन्हें थप्पड़ जड़ देती है। हालांकि, वीडियो की गुणवत्ता के कारण चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा, जिससे इसकी सत्यता पर सवाल उठ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को उनकी पत्नी ब्रिगित मैक्रों ने एक विमान के अंदर थप्पड़ मार दिया। यह वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया है और हर तरफ इस पर चर्चा हो रही है। वीडियो में मैक्रों किसी महिला से बातचीत कर रहे होते हैं, तभी वह महिला अचानक नाराज़ हो जाती है और उन्हें थप्पड़ जड़ देती है। दावा किया जा रहा है कि यह महिला कोई और नहीं, बल्कि ब्रिगित मैक्रों हैं—जो उम्र में राष्ट्रपति से 24 साल बड़ी हैं और उनकी पत्नी हैं।
JUST IN: 🇫🇷 French President Macron’s wife slaps him in face. pic.twitter.com/Cl9idDeWz0
— BRICS News (@BRICSinfo) May 26, 2025
क्या सचमुच पत्नी ने मारा थप्पड़? वायरल वीडियो में क्या दिखा
वीडियो में एक फ्लाइट के केबिन का दृश्य है, जिसमें राष्ट्रपति मैक्रों एक महिला से बात कर रहे होते हैं। अचानक वह महिला गुस्से में आकर उन्हें थप्पड़ मार देती है। वीडियो में मैक्रों एकदम से चौंकते और सकपकाते नजर आते हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यह महिला ब्रिगित मैक्रों हैं। हालांकि, वीडियो की गुणवत्ता और एंगल की वजह से चेहरे स्पष्ट नहीं दिख रहे, जिससे इसकी सत्यता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं
भले ही इस वीडियो की सच्चाई पर सवाल उठ रहे हों, लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि यह वीडियो फिलहाल ग्लोबल मीडिया और सोशल मीडिया का हॉट टॉपिक बना हुआ है। अब सबकी निगाहें फ्रांसीसी राष्ट्रपति कार्यालय और वियतनाम सरकार पर हैं—देखना यह है कि वे इस वायरल क्लिप पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।
भारत-फ्रांस के बीच आज होगी 63 हजार करोड़ रुपये की राफेल मरीन डील, नौसेना को मिलेंगे 26 नए राफेल
वियतनाम दौरे पर सामने आया यह ‘थप्पड़ कांड’
गौर करने वाली बात यह है कि यह वीडियो उस वक्त सामने आया है जब राष्ट्रपति मैक्रों अपनी पत्नी के साथ वियतनाम के आधिकारिक दौरे पर हैं। ऐसे में वीडियो की टाइमिंग ने इस घटना को और अधिक सनसनीखेज बना दिया है। हालांकि फ्रांस या वियतनाम की सरकार की ओर से इस वीडियो की पुष्टि या खंडन में कोई आधिकारिक बयान अब तक नहीं आया है।