For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मदरसों में शुक्रवार छुट्टी से माहौल गर्म, बोर्ड सदस्य अली कमर ने सवाल उठाए

देशभर के सभी स्कूलों में हर सप्ताह की छुट्टी शुरु से ही रविवार को होती है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के मदरसा की छुट्टी को लेकर पिछले कुछ दिनों से राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड में विवाद पैदा हो गया है।

05:33 PM Dec 26, 2022 IST | Desk Team

देशभर के सभी स्कूलों में हर सप्ताह की छुट्टी शुरु से ही रविवार को होती है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के मदरसा की छुट्टी को लेकर पिछले कुछ दिनों से राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड में विवाद पैदा हो गया है।

मदरसों में शुक्रवार छुट्टी से माहौल गर्म  बोर्ड सदस्य अली कमर ने सवाल उठाए
देशभर के सभी स्कूलों में हर सप्ताह की छुट्टी शुरु से ही रविवार को होती है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के मदरसे की छुट्टी को लेकर पिछले कुछ दिनों से राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड में विवाद पैदा हो गया है। जानकारी के मुताबिक मदरसों में शक्रुवार यानी नवाज वाले दिन छुट्टी देने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
Advertisement
रविवार को छुट्टी का प्रस्ताव रखने वाले बोर्ड के सदस्य कमर अली ने बिना आपसी सहमति के कैलेंडर जारी किए जाने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत करने की बात कही है।
बोर्ड अध्यक्ष अली ने योगी सरकार से क्या शिकायत की?
मिली जानकारी के मुताबिक अली ने सोमवार को बातचीत में मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद जावेद पर बोर्ड के अन्य सदस्यों से राय लिए बगैर 24 दिसंबर को वर्ष 2023 के लिए मदरसों की छुट्टी का कैलेंडर जारी करने का आरोप लगाया और कहा कि वह इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करेंगे।
Advertisement
अली ने कहा कि 20 दिसंबर को बोर्ड द्वारा बुलाई गई एक बैठक में उन्होंने मदरसों की छुट्टी शुक्रवार की जगह रविवार को करने का प्रस्ताव रखा था और बोर्ड अध्यक्ष जावेद ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि इस प्रस्ताव पर जनवरी में होने वाली बोर्ड की पूर्ण बैठक में फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी बीच जावेद ने 24 दिसंबर को बगैर बताए वर्ष 2023 के लिए मदरसों की छुट्टी का कैलेंडर जारी कर दिया।
उन्होंने मदरसा बोर्ड अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि वह किसी भी काम से पहले बोर्ड के सदस्यों से कोई राय नहीं लेते। उन्होंने कहा कि बोर्ड के सदस्य मुस्लिम कौम के लिए जवाबदेह हैं, ऐसे में नुकसानदायक फैसलों की स्थिति में उनके सामने अजीबोगरीब हालात पैदा होते हैं।
 बोर्ड अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद ने अली के आरोपों को बेबुनियाद बताया
इस बीच, मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद जावेद ने कमर अली के आरोपों को गलत करार देते हुए कहा कि अगर वह मुख्यमंत्री से शिकायत करते हैं, तो करें। उन्होंने कहा, ‘‘जो रूटीन कार्य हैं, वह तो किए ही जाएंगे।’’
शुक्रवार के बजाय रविवार को छुट्टी किए जाने के सुझाव पर बोर्ड की अगले महीने होने वाली पूर्ण बैठक में फैसला किए जाने के उनके वक्तव्य के बारे में पूछे जाने पर जावेद ने कहा कि कोई जरूरी नहीं है कि बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा हो ही।
शुक्रवार के बजाय रविवार को मदरसों में छुट्टी किए जाने के अपने प्रस्ताव के पक्ष में दलील देते हुए अली ने कहा कि सरकारी अधिकारी जब राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए शुक्रवार को मदरसे जाते हैं, तो उस दिन यह शिक्षण संस्थान बंद रहते हैं और जब रविवार को अधिकारियों की छुट्टी होती है, तब मदरसे खुले होते हैं।
उन्होंने कहा कि चूंकि मदरसों का बेसिक स्कूलों की तर्ज पर आधुनिकीकरण किया जा रहा है ऐसे में यह बेहतर होगा कि मदरसों में भी शुक्रवार की जगह रविवार को ही छुट्टी हो।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश अशासकीय अरबी और फ़ारसी मान्यता प्रशासन एवं सेवा विनियमावली – 2016 में संशोधन / परिवर्तन के मद्देनजर 20 दिसंबर को बोर्ड तथा मदरसा प्रतिनिधियों की बैठक में प्रदेश के मदरसों में शुक्रवार के बजाय रविवार को छुट्टी किए जाने का सुझाव दिया गया था। इस पर बोर्ड अध्यक्ष ने कहा था कि अगले साल जनवरी में होने वाली बोर्ड की पूर्ण बैठक में इस सुझाव पर विचार कर कोई निर्णय लिया जाएगा।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×