Friday Ott Release Nov 21: इस फ्राइडे ओटीटी पर मचेगा धमाल, रिलीज़ हो रही है एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज, देखें लिस्ट
Friday Ott Release Nov 21: इस शुक्रवार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही है, जिसको देखकर आप खूब एंटरटेन होंगे। लिस्ट में क्या-क्या है, आपको बताते है। ये भी बताते हैं कि इन्हें आप किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
Friday Ott Release Nov 21: इस फ्राइडे ओटीटी पर मचेगा धमाल
1. The Family Man 3

इंडिया की सबसे बड़ी स्पाई थ्रिलर सीरीज 'द फैमिली मैन' अपने तीसरे सीजन के साथ लौट रही है। मनोज बाजपेयी एक बार फिर श्रीकांत तिवारी के रोल में नजर आएंगे। राज एंड डीके डायरेक्टेड ये सीरीज़ 21 नवंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। हिंदी के साथ तेलुगु और कई भाषाओं में भी उपलब्ध होगी।
2. Dining With The Kapoors

डाइनिंग विद द कपूर्स एक नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री स्पेशल है जो बॉलीवुड के मशहूर कपूर परिवार की ज़िंदगी और विरासत की एक करीबी, बिना स्क्रिप्ट वाली झलक दिखाती है। इसमें परिवार की सालाना लंच गैदरिंग को दिखाया गया है, जिसमें खाने, फिल्मों और फैमिली बॉन्ड के लिए उनके प्यार को दिखाया गया है। 21 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा।
3. The Bengal Files

थिएटर में उम्मीदों पर खरी ना उतर पाने के बाद ' The Bengal Files' अब जी5 पर 21 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार मुख्य भूमिकाओं में हैं।
4. Homebound

भारत की ऑफिशियल ऑस्कर एंट्री 'होमबाउंड' भी 21 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर आ रही है। फिल्म का निर्देशन नीरज घेवन ने किया है और इसमें ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर लीड रोल में हैं।
5. Ziddi Ishq

ज़िद्दी इश्क़ एक आने वाली हिंदी सीरीज़ है, जो राज चक्रवर्ती की खुद डायरेक्ट की हुई मूवी परिणीता का रीमेक है। इस सीरीज़ में हिंदी और बंगाली सिनेमा के टैलेंटेड कलाकार हैं। कहानी एक टीचर और स्टूडेंट के एकतरफ़ा प्यार के इर्द-गिर्द घूमती है। 21 नवंबर को jio Hotstar पर देख सकते है।
Also Read: बलिदान की आग, साहस और देशभक्ति की भावना, रोंगटे खड़े करने वाली है Farhan Akhtar 120 bahadur की कहानी

Join Channel