दोस्त बनें दुश्मन! ट्रंप ने दी धमकी, मस्क बोले- मेरे बिना राष्ट्रपति नहीं बनते
ट्रंप-मस्क की दोस्ती में दरार, धमकियों का दौर शुरू
अमेरिकी चुनाव से पहले दोस्त रहे ट्रंप और मस्क की दुश्मनी अब जगजाहिर हो गई है। इसी कड़ी में मस्क ने ट्रंप पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है। मस्क के इन बयानों से डोनाल्ड ट्रंप भड़क गए और उन्होंने मस्क को धमकी दे डाली। ट्रंप ने मस्क की कंपनियों के साथ सरकारी अनुबंध समाप्त करने की धमकी दी है।
अमेरिका की राजनीति के दो गहरे दोस्त अब दुश्मन बन चुके हैं। हम बात कर रहे हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला सीईओ एलन मस्क की। अमेरिकी चुनाव से पहले दोस्त रहे ट्रंप और मस्क की दुश्मनी अब जगजाहिर हो गई है। दोनों सोशल मीडिया पर तू-तू, मैं-मैं कर रहे हैं। इसकी शुरूआत एलन मस्क द्वारा ट्रंप की नीतियों की आलोचना करने से हुई। इसके बाद एलन मस्क ने DOGE विभाग से इस्तीफा दे दिया और अब एलन मस्क खुलेआम डोनाल्ड ट्रंप पर हमला बोल रहे हैं। इसी कड़ी में मस्क ने ट्रंप पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है। मस्क ने कहा कि टैक्स और खर्च विधेयक रात में पारित किया गया ताकि इस पर ज्यादा चर्चा न हो सके। मस्क के इन बयानों से डोनाल्ड ट्रंप भड़क गए और उन्होंने मस्क को धमकी दे डाली। ट्रंप ने मस्क की कंपनियों के साथ सरकारी अनुबंध समाप्त करने की धमकी दी है।
ऐसे शुरू हुआ विवाद
ट्रंप और मस्क के बीच बवाल एक खास बिल की वजह से शुरू हुआ था। मस्क ने ट्रंप के टैक्स और खर्च बिल की कड़ी आलोचना की और कहा कि यह जनता के पैसे की बर्बादी का बिल है। यह शर्मनाक है। मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की। उन्होंने कहा कि यह सब बर्दाश्त से बाहर है। मस्क ने कहा कि इस बिल को रात में पास किया गया, ताकि इस पर और चर्चा न हो सके।
False, this bill was never shown to me even once and was passed in the dead of night so fast that almost no one in Congress could even read it! https://t.co/V4ztekqd4g
— Elon Musk (@elonmusk) June 5, 2025
मस्क की आलोचना के बाद भड़के ट्रंप
एलन मस्क की आलोचना के बाद ट्रंप भड़क गए। उन्होंने मस्क की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह इस टिप्पणी से बहुत निराश हैं। ट्रंप ने दावा किया कि मस्क को इस बिल से जुड़ी हर बात पता थी, लेकिन उन्होंने पहले इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि जब मस्क को पता चला कि इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी में कटौती की जा रही है, तो उनकी कंपनियों को अरबों डॉलर का नुकसान होगा। ट्रंप ने मस्क को धमकी देते हुए कहा कि वह सभी सरकारी सब्सिडी खत्म कर देंगे।
मस्क ने ट्रंप को करारा जवाब दिया
एलन मस्क ने आस्क पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “झूठ, यह बिल मुझे एक बार भी नहीं दिखाया गया।” मस्क ने यह भी कहा कि अगर उन्होंने ट्रंप का साथ नहीं दिया होता तो ट्रंप चुनाव हार जाते। ट्रंप और मस्क के बीच टकराव ने वाशिंगटन डीसी की राजनीति में काफी हलचल मचा दी है। रिपब्लिकन सांसद भी असमंजस की स्थिति में हैं। वे समझ नहीं पा रहे हैं कि उन्हें ट्रंप के साथ जाना चाहिए या मस्क के साथ।
ट्रंप से परेशान है अमेरिकी खुफिया एजेंसी? सामने आई बड़ी वजह