Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Friendship Day 2025: इस 'फ्रेंडशिप डे' अपने दोस्तों को भेजें ये Emotional मैसेज और Wishes

01:12 PM Aug 03, 2025 IST | Bhawana Rawat
Friendship Day 2025

Friendship Day 2025: हर साल अगस्त के पहले रविवार को Friendship Day यानी 'मित्रता दिवस' मनाया जाता है, इस साल भी यह 3 अगस्त को मनाया जा रहा है। यह दिन दोस्तों के साथ बिताए गए पलों को याद करने, पुराने रिश्तों को ताज़ा करने और अपने खास दोस्तों को यह जताने का मौका होता है कि वे हमारी जिंदगी में कितने मायने रखते हैं। दोस्ती ऐसा रिश्ता है जो खून का नहीं होता, लेकिन कई बार खून के रिश्तों से भी बढ़कर होता है। एक सच्चा दोस्त न सिर्फ हमारी खुशी में साथ होता है, बल्कि जब पूरी दुनिया साथ छोड़ दे, तब भी वही दोस्त हमारे साथ खड़ा रहता है।

क्यों है फ्रेंडशिप डे खास?

Advertisement
Friendship Day 2025

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अकसर अपनों से दूर हो जाते हैं। Friendship Day एक मौका देता है जब हम अपने खास दोस्तों को एक प्यारा सा मैसेज, कॉल या मुलाकात के ज़रिए उन्हें ये अहसास दिला सकते हैं कि वे हमारे लिए कितने खास हैं।

Friendship Day Wishes (शुभकामनाएं)

Friendship Day 2025 Wishes

1. "Friendship Day की ढेर सारी शुभकामनाएं मेरे सबसे खास दोस्त को, जिसने हर मुश्किल वक्त में मेरा साथ निभाया।"
2. "तेरा साथ है तो जिंदगी आसान लगती है, तू है तो हर मुस्कान खास लगती है। Happy Friendship Day!"
3. "मिलते हैं कई लोग इस दुनिया में, पर हर कोई दोस्त नहीं होता। शुक्रिया मेरी जिंदगी में आने के लिए।"
4. “सच्चा दोस्त वही होता है जो बिना कहे आपके आंसू पढ़ ले। Happy Friendship Day, मेरे सबसे खास दोस्त!"
5. “हर मोड़ पर साथ निभाना, हर ग़म में मुस्कुराना, यही है सच्ची दोस्ती की पहचान। Friendship Day की ढेरों शुभकामनाएं!"

Emotional Friendship Messages (भावनात्मक मैसेज)

Emotional Friendship Messages

1. "सच्ची दोस्ती वही होती है, जो वक्त के साथ और भी मजबूत हो जाए।
2. "दूरियों से फर्क नहीं पड़ता, सच्ची दोस्ती दिल से निभाई जाती है।"
3. "जब आप अकेले होते हैं, तब एक दोस्त की मुस्कान पूरी दुनिया बदल देती है।"
4. “कभी भुला ना पाऊंगा वो लम्हें जो तेरे साथ बिताए, तू साथ था तो हर ग़म भी आसान लगने लगा।”
5. “तू दूर होकर भी पास है, बातों में नहीं, पर एहसास है। दोस्ती कोई रिश्ता नहीं, पर सबसे खास है।”
6. “जिंदगी में अगर दोस्ती ना हो तो वो अधूरी सी लगती है, तू है तो हर मुश्किल भी आसान लगती है।”

ये भी पढ़ें: धरती की ओर बढ़ रहे एलियंस! बाबा वेंगा की भविष्यवाणी निकली सच, वैज्ञानिकों में हड़कंप

Best Friends Quotes (दोस्ती पर प्रेरणादायक कोट्स)

Best Friends Quotes

1. "एक अच्छा दोस्त वो है जो आपकी ख़ामोशी को भी समझ ले।"
2. "दोस्ती वो नहीं जो दिखती है, दोस्ती वो है जो हर हाल में निभती है।"
3. "True friendship is not about being inseparable but about being separated and nothing changes."
4. "दोस्ती की कोई उम्र नहीं होती, ये तो दिल से निभाई जाती है।"
5. “एक सच्चा दोस्त हजार रिश्तों के बराबर होता है।”

ये भी पढ़ें: Unique Names of Indian Street Foods: भारत के इन 5 फेमस स्ट्रीट फूड्स के नहीं सुने होंगे आपने ये अनोखे नाम

Advertisement
Next Article