Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

एयरपोर्ट से लेकर आईटीसी मौर्या तक..... हर जगह छाया Team India का खुमार

08:37 AM Jul 04, 2024 IST | Ravi Kumar

Team India Reached Home With T20 World Cup Title : T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम 4 जुलाई की सुबह घर पहुंच चुकी है। वर्ल्ड कप फाइनल के बाद बारबाडोस में आए तूफान की वजह से भारतीय टीम वहीं पर फंस गई थी। हालांकि इसके बाद बीसीसीआई ने एक चार्टर्ड प्लेन का इंतजाम किया और उससे भारतीय टीम के खिलाड़ी घर लौटे। खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर फैंस का हुजूम देर रात से लगना शुरू हो गया।

HIGHLIGHTS

टीम इंडिया की स्पेशल फ्लाइट सुबह 6:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई। इस दौरान क्रिकेटर्स की सिर्फ एक झलक पाने के लिए रात 3 बजे से ही एयरपोर्ट पर फैंस का तांता लगा हुआ था। कप्तान रोहित शर्मा ने एयरपोर्ट पर ही फैंस को टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दिखाई। भारतीय टीम इस समय होटल में आराम कर रही है उसके बाद इन्हें प्रधानमंत्री जी के साथ ब्रेकफास्ट करना है और फिर दोपहर 2 बजे मुंबई की फ्लाइट पकड़नी है। आज शाम को 5 बजे मुंबई में टीम इंडिया का एक ओपन शो भी देखने को मिलने वाला है।



Team India ने 13 साल बाद जीता वर्ल्ड कप

आपको बता दें कि टीम इंडिया ने बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका को हराकर 13 साल बाद वर्ल्ड कप की कोई ट्रॉफी जीती। भारतीय टीम ने पिछले कई सालों के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया है। टीम इंडिया ने 2013 के बाद से आईसीसी का कोई टाइटल नहीं जीता था लेकिन अब टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। भारत को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था और इससे पहले 2022 के टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया को शिकस्त मिली थी। हालांकि अब जाकर टीम ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।

टीम इंडिया काफी पहले भारत पहुंच गई होती लेकिन बारबाडोस में तूफान आने की वजह से सारे खिलाड़ी वहीं पर फंस गए। एयरपोर्ट और फ्लाइट को बंद कर दिया गया और इसके बाद बीसीसीआई ने विशेष चार्टर्ड प्लेन का इंतजाम किया, जिसके जरिए सभी भारतीय खिलाड़ी और उनकी फैमिली वापस इंडिया लौटे।

Advertisement
Advertisement
Next Article