Bipasha से लेकर John Abrahm तक, इन सेलेब्स की पर्सनल ट्रेनर रह चुकी Ahaan की मां
फिल्म ‘सैयारा’ ( Saiyaara ) से रातोंरात स्टार बने अहान पांडे (Ahaan Panday) आज हर जगह चर्चा में हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी मां डीन पांडे (Deanne Panday) उनसे भी ज्यादा ग्लैमरस और फिटनेस की दीवानी हैं? 56 साल की उम्र में भी डीन पांडे (Deanne Panday) की फिटनेस (Fitness) देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। सोशल मीडिया (Social Media ) पर उनकी तस्वीरें इतनी वायरल होती हैं कि फैंस उन्हें बॉलीवुड हीरोइनों से भी ज्यादा खूबसूरत बताते हैं। डीन पांडे कभी एक फेमस मॉडल रह चुकी हैं और बिपाशा बासु, जॉन अब्राहम और प्रीति जिंटा जैसे बड़े स्टार्स को फिटनेस ट्रेनिंग दे चुकी हैं।
इतना ही नहीं, उनकी और चिक्की पांडे (Chikki Panday) की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। अहान की सफलता के पीछे उनकी मां की मेहनत और ट्रेनिंग का भी बड़ा हाथ माना जा रहा है। आखिर क्या है डीन पांडे की फिटनेस का सीक्रेट? और क्यों हर कोई उनकी लाइफस्टाइल को जानना चाहता है?

फिटनेस ट्रेनर से लाइफस्टाइल कोच तक का सफर
डीन पांडे (Deanne Panday) 56 साल की उम्र में भी बेहद फिट और यंग नजर आती हैं। उनका फिटनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल उन्हें आज भी 30 की उम्र की तरह ग्लैमरस बनाए हुए है। वह एक जानी-मानी फिटनेस एक्सपर्ट, लाइफस्टाइल कोच और राइटर हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि डीन पांडे ने बिपाशा बासु, जॉन अब्राहम और प्रीति जिंटा जैसे बॉलीवुड स्टार्स को ट्रेन किया है। उनके फिटनेस टिप्स और ट्रेनिंग की वजह से वह बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन मानी जाती हैं।

मॉडलिंग और ग्लैमर की दुनिया में भी नाम
डीन पांडे (Deanne Panday) का करियर सिर्फ फिटनेस तक सीमित नहीं रहा। उन्होंने अपने शुरुआती करियर में मॉडलिंग भी की है। उनकी ग्लैमरस पर्सनालिटी और फिटनेस आज भी लोगों को हैरान करती है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल होती हैं और फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थकते। डीन पांडे इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी हर नई पोस्ट पर फैंस कमेंट करते हैं – आप 56 की नहीं, 30 की लगती हैं, अहान की मां तो खुद बॉलीवुड स्टार जैसी लगती हैं। डीन पांडे की फिटनेस और स्टाइल ने उन्हें खुद एक स्टार बना दिया है।

चिक्की पांडे से लव स्टोरी और शादी
डीन पांडे (Deanne Panday) की पर्सनल लाइफ भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। उनकी और चिक्की पांडे (अहान पांडे के पिता) की पहली मुलाकात साल 1984 में हुई थी। दोनों ने शादी से पहले लगभग 10 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और साल 1994 में शादी कर ली। शादी के बाद डीन और चिक्की पांडे दो बच्चों – अलाना पांडे और अहान पांडे – के माता-पिता बने।

अहान पांडे का बॉलीवुड सफर
अहान पांडे (Ahaan Panday) ने ‘सैयारा’ से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की। लेकिन उन्होंने पर्दे के पीछे भी काफी मेहनत की है। अहान ने फ्रीकी अली, रॉक ऑन 2 और मर्दानी 2 जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है। डीन पांडे ने हमेशा अहान को फिटनेस और अनुशासन के लिए प्रेरित किया है। अहान खुद कई बार इंटरव्यू में कह चुके हैं कि उनकी मां ही उनकी सबसे बड़ी इंस्पिरेशन हैं।