फूड फेस्टिवल से लेकर फूलों की प्रदर्शनी तक : जी20 सम्मेलन के लिए एनडीएमसी की तैयारियां
नयी दिल्ली नगर निगम अगले साल होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में आम जनता और विदेशी गणमान्य लोगों के लिए फूड फेस्टिवल, फूलों की प्रदर्शनी, मनोरंजक दौड़ और लाइव संगीत जैसे कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारियां कर रहा है।
01:36 AM Dec 29, 2022 IST | Shera Rajput
नयी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) अगले साल होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में आम जनता और विदेशी गणमान्य लोगों के लिए फूड फेस्टिवल, फूलों की प्रदर्शनी, मनोरंजक दौड़ और लाइव संगीत जैसे कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारियां कर रहा है।
Advertisement
एनडीएमसी ने मार्च में शुरू होने वाली जी20 बैठकों के मद्देनजर शहर में तैयारियों के लिए तकरीबन 60 करोड़ रुपये से लेकर 100 करोड़ रुपये तक आवंटित किए हैं। इस पैसे का इस्तेमाल सड़क बुनियादी ढांचे, इलेक्ट्रिकल बुनियादी ढांचे, बागवानी में सुधार लाने और कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए किया जाएगा।
वित्त वर्ष 2023-24 के लिए एनडीएमसी बजट पेश करते हुए नगर निकाय के अध्यक्ष अमित यादव ने जी20 बैठकों के लिए शहर को तैयार करने के वास्ते निगम द्वारा उठाए विभिन्न कदमों का जिक्र किया।
यादव ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जी20 की अध्यक्षता भारत के पास आने के साथ ही वित्त वर्ष 2023-24 खास होने जा रहा है। एनडीएमसी फ्लाईओवर के व्यापक सौंदर्यीकरण, चौराहों पर प्रख्यात कलाकारों की मूर्तियां लगाने, हमारी कला चेतना को दर्शाने का काम बहुत तेजी से कर रहा है।’’
Advertisement
उन्होंने कहा, ‘‘हमने जी20 के लिए एनडीएमसी के बजट के 60 से 100 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। शहर में जी20 के सभी देशों के जायके के साथ फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। एक पार्क में वेस्ट-टू-वंडर थीम पर जी20 देशों के राष्ट्रीय पशु दर्शाए जाएंगे।’’
यादव ने कहा, ‘‘हम सड़क बुनियादी ढांचा, इलेक्ट्रिकल बुनियादी ढांचा, बागवानी में सुधार लाने तथा कार्यक्रमों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। हम एक फूड फेस्टिवल, फूलों की प्रदर्शनी आयोजित करेंगे। चौराहों को फूलों से सजाया जाएगा। 15 दिवसीय ट्यूलिप उत्सव और पार्क में संगीत तथा मनोरंजक दौड़ जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।’’
भारत ने एक दिसंबर को साल भर के लिए जी20 समूह की अध्यक्षता संभाली है। देश में 55 स्थानों पर जी20 की 200 से अधिक बैठकें होंगी। सितंबर 2023 को नयी दिल्ली में जी-20 नेताओं का शिखर सम्मेलन होगा।
जी20 समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं।
Advertisement