'हीरामंडी' से 'पंचायत 3' तक, इस साल ओटीटी पर इन सीरीज ने जीता दर्शकों का दिल
संजय लीला भंसाली ने अपनी ग्रैंड सीरीज हीरामंडी से ओटीटी पर डेब्यू किया था, ये सीरीज ओटीटी पर सबसे ज्यादा चर्चा में रही
वेब शो में मनीषा कोइराला से लेकर सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सेहगल, फरदीन खान, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन, संजीदा शेख सहित कई सितारों ने अपनी दमदार अदाकारी दिखाई
ये सीरीज तवायफों की आलीशान जिंदगी पर आधारित थी, हीरामंडी देश और दुनियाभर में खूब फेमस हुई थी. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है
फुलेरा गांव पर बेस्ड पंचायत सीरीज के दोनों पार्ट बेहद सक्सेसफुल रहे थे, फैंस इसके तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे
इस साल जब पंचायत 3 का तीसरा सीजन ओटीटी पर स्ट्रीम हुआ तो ये भी दर्शकों का फेवरेट बन गया
सीजन 3 ने भी ओटीटी पर खूब धमाल मचाया और एक बार फिर जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुवीर यादव की दमदार एक्टिंग की तारीफ हुई
ये सीरीज प्राइम वीडियो की सबसे पॉपुलर और शानदार सीरीज में से एक है, आईएमडीबी पर इसे 9 रेटिंग मिली है
गुल्लक भी ओटीटी की काफी हिट सीरीज है. इस सीरीज के तीन सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया, वहीं चौथा सीजन इस साल स्ट्रीम हुआ था
मिश्रा फैमिली ने इस बार फिर दर्शको का दिल जीत लिया था
इस सीरीज में जमील खान, गीतांजली कुलकर्णी और सुनीता राजवर ने अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है
पंकज त्रिपाठी और अली फजल की मिर्जापुर का सीजन 3 भी साल 2024 में रिलीज हुआ था
इसके दोनों सीजन काफी हिट रहे थे वहीं तीसरे सीजन ने भी ओटीटी पर खूब धमाल मचाया, ये सीरीज प्राइम वीडियो की सबसे ज्यादा पॉपुलर सीरीज में से एक है
जितेंद्र कुमार की कोटा फैक्ट्री भी ओटीटी की हिट सीरीज में से एक है, इसके दो सीजन काफी पसंद किए गए थे
वहीं तीसरा सीजन इस साल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ था. ये सीरीज कोटा में रह रहे स्टूडेंट के स्ट्रगल और चुनौतियों पर बेस्ड है
सोनाली बेंद्रे, जयदीप अहलावत और श्रिया पिलगांवकर स्टारर सीरीज द ब्रोकन न्यूज का सीजन 2 इस साल ओटीटी के प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज किया गया था
आईसी 814: द कंधार हाईजैक इस साल ओटीटी के प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी
ये सीरीज सचच् घटना पर बेस्ड है और इसमें विजय वर्मा, नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, अरविंद स्वामी और मनोज पाहवा समेत कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया था