W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Katrina Kaif से Rakul Preet Singh तक, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने स्पेशल तरीके से मनाया करवा चौथ

करवा चौथ के मौके पर सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स ने ढेर सारी फोटोज शेयर की हैं. शिल्पा शेट्टी से लेकर परिणीति चोपड़ा तक सभी ने मेहंदी और सिंदूर फ्लॉन्ट किया.

06:36 AM Oct 21, 2024 IST | Anjali Dahiya

करवा चौथ के मौके पर सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स ने ढेर सारी फोटोज शेयर की हैं. शिल्पा शेट्टी से लेकर परिणीति चोपड़ा तक सभी ने मेहंदी और सिंदूर फ्लॉन्ट किया.

katrina kaif से rakul preet singh तक  बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने स्पेशल तरीके से मनाया करवा चौथ

कीर्ति खरबंदा ने पति पुलकित सम्राट के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। गोल्डन साड़ी पहने कीर्ति ने पुलकित के साथ कई रोमांटिक पोज दिए। वहीं पुलकित ने व्हाइट कुर्ता पहना था। कपल ने शादी के बाद अपना पहला करवा चौथ मनाया है और तस्वीरें शेयर करते हुए एक दिल को छू लेने वाला नोट भी लिखा।

रकुल प्रीत ने अपने पति जैकी भगनानी के साथ रोमांटिक तस्वीरों का एक सेट पोस्ट किया। दोनों ने मैचिंग रेड आउटफिट पहना था, और रकुल ने प्यारा सा कैप्शन लिखा, ‘मेरा सूरज, चांद, ब्रह्मांड, मेरा सब कुछ… हमारी तरफ से आपको करवा चौथ की शुभकामनाएं।’

राघव चड्ढा ने पत्नी परिणीति चोपड़ा के साथ अपने दूसरे करवा चौथ के खूबसूरत पल शेयर किए। एक तस्वीर में, उन्हें उनका व्रत तोड़ते हुए देखा जा सकता है, जबकि उनके इमोशनल कैप्शन ने सभी का दिल जीत लिया। इन तस्वीरों में वह बेहद क्यूट लग रहे हैं।

मौनी रॉय ने अपने पति सूरज नांबियार के साथ करवा चौथ मनाते हुए तस्वीरों की एक प्यारी सी सीरीज शेयर की है। गुलाबी रंग की साड़ी में मौनी बेहद खूबसूरत लग रही थीं और उन्होंने इस खास दिन पर पति संग रोमांटिक पोज भी दिए।

शिल्पा शेट्टी ने भी वीडियो शेयर कर सेलिब्रेशन की झलकियां दिखाई, जिसमें वह अपने पति पर प्यार लुटाते नजर आ रही है।

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने करवा चौथ 2024 की झलक दिखाई है। इंस्टाग्राम पर प्रियंका ने कई तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें उनके पति-गायक निक जोनास लंदन में त्योहार मनाते दिख रहे हैं।

बी-टाउन की पत्नियों ने करवा चौथ को बहुत प्यार और खुशी के साथ मनाया। वहींं सोशल मीडिया पर कपल्स ने खूबसूरत पल भी शेयर किए हैं। पारंपरिक कपड़ों से लेकर दिल को छू लेने वाले कैप्शन तक, सबकुछ बहुत ही बेहतरीन रहा। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने इस खास दिन के सेलिब्रेशन को अपने पति परमेश्वर संग मिलकर और भी यादगार बना दिया। इस बार मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट, सोनाक्षी सिन्हा, रकुल प्रीत सिंह, अदिति राव हैदरी और कृति खरबंदा का पहला करवा चौथ था। वहीं कैटरीना कैफ-विक्की कौशल से लेकर परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा तक, अपने करवा चौथ सेलिब्रेशन को लेकर लाइमलाइट में रहे हैं।

कैटरीना कैफ ने इस बार के करवा चौथ की कुछ शानदार तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें उन्होंने एक प्यारी सी बेबी पिंक और गोल्डन साड़ी पहनी हुई थी। एक तस्वीर में वह विक्की कौशल की मां से आशीर्वाद लेती नजर आईं, जबकि दूसरी तस्वीर में उन्होंने विक्की और उनके माता-पिता के साथ एक प्यारा सा फैमली फोटो शेयर किया।

View this post on Instagram

A post shared by Kriti Kharbanda (@kriti.kharbanda)

View this post on Instagram

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)

View this post on Instagram

A post shared by @parineetichopra

View this post on Instagram

A post shared by mon (@imouniroy)

View this post on Instagram

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

View this post on Instagram

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Whatsapp share facebook share tweet button koo share telegram share Native Share
Advertisement
×