बेंगलुरु भगदड़ पर Sachin Tendulkar से लेकर yuvraj singh तक ने जताया शोक
बेंगलुरु हादसे पर क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने जताया शोक
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर 4 जून 2025 को हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत और 30 से अधिक घायल होने की घटना ने क्रिकेट जगत को शोक में डुबो दिया है। यह हादसा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की पहली आईपीएल ट्रॉफी जीत के बाद आयोजित जश्न के दौरान हुआ। हजारों प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए स्टेडियम के बाहर एकत्रित हुए थे, जिससे भारी भीड़ और अफरातफरी मच गई। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बताया कि स्टेडियम की क्षमता 35,000 दर्शकों की थी, लेकिन जश्न मनाने के लिए दो लाख से अधिक लोग पहुंचे थे।
What happened at Chinnaswamy Stadium, Bengaluru, is beyond tragic. My heart goes out to every affected family. Wishing peace and strength to all. 🙏
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 4, 2025
क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं
इस दुखद घटना पर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह और पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने शोक व्यक्त किया है। सचिन तेंदुलकर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में जो कुछ हुआ, वह दुखद से भी अधिक है। मेरी संवेदनाएं हर प्रभावित परिवार के साथ हैं। सभी के लिए शांति और शक्ति की कामना करता हूं।”
What was meant to be a moment of celebration turned into an unimaginable tragedy. My heart goes out to everyone affected by the incident in #Bengaluru.
May the families find strength and the departed souls rest in peace 🙏🏻
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) June 4, 2025
युवराज सिंह ने कहा, “जो जश्न का क्षण था, वह एक अकल्पनीय त्रासदी में बदल गया। बेंगलुरु की घटना से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदना है। परिवारों को शक्ति मिले और दिवंगत आत्माओं को शांति मिले।”
अनिल कुंबले ने भी हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने लिखा, “यह क्रिकेट के लिए दुखद दिन है! मेरी संवेदना उन लोगों के परिवारों के साथ है, जिन्होंने अपनी जान गंवा दी। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”