Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Sreeleela की साड़ी से लेकर इयररिंग्स तक है कमाल, HOT लुक के लिए ऐसे करें कैरी

11:00 AM Feb 17, 2025 IST | Anjali Dahiya

Advertisement

अगर आप साड़ी पहनना पसंद करती हैं, लेकिन हेवी लुक से बचना चाहती हैं तो शिफॉन साड़ी बेस्ट ऑप्शन है

श्रीलीला ने ग्रीन, पिंक और वाइट कॉम्बिनेशन वाली शिफॉन साड़ी में एक एलिगेंट और फ्रेश लुक अपनाया

इस तरह की साड़ी गर्मी के मौसम के लिए भी परफेक्ट होती है, इसे कैरी करते समय आप लाइट ज्वेलरी और खुले बाल रख सकती हैं

साड़ी का लुक निखर कर आए, आप चाहें तो इसे स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ भी पहन सकती हैं

अगर आपको ग्लैमरस और शाइनी लुक चाहिए तो सीक्विन साड़ी एक बेहतरीन चॉइस होगी, श्रीलीला अक्सर सीक्विन साड़ी में नजर आती हैं, जिससे उनका लुक बेहद गॉर्जियस और स्टाइलिश लगता है

इसे आप नाइट पार्टी, शादी या किसी स्पेशल इवेंट में पहन सकती हैं, इसके साथ डीप नेक ब्लाउज और हाई हील्स पेयर कर सकती है

यह साड़ी एक क्लासिक और टाइमलेस पीस है, जिसे किसी भी खास मौके पर पहना जा सकता है

इसके साथ उन्होंने व्हाइट इयररिंग्स पहनी हैं, जो उनके लुक को और भी ग्रेसफुल बना रहे हैं

अगर आप अपने साड़ी लुक में थोड़ा बोल्ड और ट्रेडिशनल ट्विस्ट देना चाहती हैं तो श्रीलीला की तरह ब्लैक एयर रिंग, नोज पिन और काली बिंदी ट्राई कर सकती हैं

यह लुक खासतौर पर उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो ट्रेडिशनल आउटफिट्स में थोड़ा डिफरेंट दिखना चाहती हैं

ब्लैक एयर रिंग और नोज पिन एक स्टेटमेंट लुक देते हैं, जबकि काली बिंदी फेस के फीचर्स को और उभारती है

श्रीलीला की हेयर स्टाइल लाजवाब होती है, मेसी बन देखने में काफी प्यारा लगता है, ऐसे में यदि आप वेस्टर्न लुक कैरी कर रही हैं तो श्रीलीला के जैसे ही मेसी बन बनाएं

यदि आपके बाल काफी स्ट्रेट हैं तो पहले बालों को हल्का कर्ल कर लें,ताकि मेसी बन का लुक देखने में अच्छा और अलग दिखे

Janhvi Mahashivratri Outfits: महाशिवरात्रि की पूजा के लिए जाह्नवी कपूर जैसी साड़ी और सूट

Advertisement
Next Article