Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मेट्रो स्टेशन पर बम की सूचना से हरकत में आया सरकारी अमला

NULL

01:07 PM Jul 19, 2017 IST | Desk Team

NULL

गुरुग्राम: किसी भी आपदा से कम से कम समय में निपटने की तैयारियों का आंकलन करने के लिए आज सैन्ट्रल इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) व हरियाणा पुलिस द्वारा जिला के गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल की सीआईएसएफ के अलावा किसी को भी जानकारी नही थी। आज प्रात: ठीक 11 बजे द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन के स्टेशन कंट्रोलर को किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया कि उनके स्टेशन पर एक बैग में बम रखा हुआ है। इसके बाद सीआईएसएफ, जिसे इन दिनों मेट्रो की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी हुई है, का पूरा अमला तत्काल हरकत में आ गया। स्टेशन कंट्रोलर ने उसी समय मेट्रो स्टेशन के शिफ्ट इंचार्ज को सूचित किया और पुलिस, फायर ब्रिगेड आदि को भी साथ ही सूचना भेज दी गई।

सीआईएसएफ की अतिरिक्त मैनपावर भी वहां पहुंची और मेट्रो स्टेशन पर सर्च ऑप्रेशन चलाया गया। इस बीच स्टेशन पर मौजूद लोगों को बिना अफरा-तफरी के स्टेशन का कंकोर्स लेवल(प्लेटफार्म से नीचे वाला तल) खाली करने के लिए कहा गया। चुंकि इस मॉक ड्रिल के दौरान मेट्रो की सेवाएं बंद नही की गई थी, इसलिए दूसरे रास्ते से प्लेटफार्म पर जाने के लिए यात्रियों का मार्गदर्शन किया गया। सीआईएसएफ की टीम ने हरियाणा मेट्रो रेल पुलिस के साथ मिलकर सर्च आप्रेशन चलाया। बम की तलाश करके उसको निष्क्रिय करना जरूरी था, इसलिए सीआईएसएफ का बॉम्ब डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वैड भी पहुंचा।

उनके पास स्नीफर डॉग के अलावा एक्सपलोजिव वाइपर डिवाइस भी था। स्टेशन के कनकोर्स लेवल के पूरे क्षेत्र को कार्डन ऑफ(घेराबंदी करके अलग करना) किया गया। इसी लेवल पर एक कोने में एक लावारिस बैग मिला जिसकी जांच स्नीफर डॉग ने करने उपरांत इशारा किया कि इसमें किसी प्रकार का एक्सप्लोसिव अथवा विस्फोटक वस्तु नही है। फिर भी एहतियात के तौर पर एक्सप्लोसिव वाइपर डिवाइस से उसे अच्छी तरह से चैक किया गया और पाया गया कि स्टेशन पर बम होने की सूचना निराधार थी। यह सूचना हॉक्स कॉल अर्थात् अफवाह थी।

– सतबीर, अरोड़ा

Advertisement
Advertisement
Next Article