जीरो साइज फिगर से लेकर ब्लॉन्ड हेयर्स तक,बेबो ने कुछ इस तरह बदला बॉलीवुड का ट्रेंड
बॉलीवुड की बेबो कही जाने वाली करीना कपूर एक बार फिर चर्चा में आ गयी हैं।हम इस बात से भी इंकार नहीं कर सकते हैं की करीना ने बॉलीवुड के कई ट्रेंड को भी बदला हैं।करीना बॉलीवुड में उन एक्ट्रेसेस में से हैं जो कुछ नया ट्राई करने से हिचकिचाती नहीं हैं।करीना ने कभी अपने बालों को ब्लॉन्ड कराया तो कभी अपने फिगर को साइज जीरो में बदला।
04:29 PM Sep 20, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड की बेबो कही जाने वाली करीना कपूर एक बार फिर चर्चा में आ गयी हैं। दरअसल बॉलीवुड में करीना से अपनी एक्टिंग से अच्छे-अच्छों को लोहा मनवा दिया हैं।वही हम इस बात से भी इंकार नहीं कर सकते हैं की करीना ने बॉलीवुड के कई ट्रेंड को भी बदला हैं।करीना बॉलीवुड में उन एक्ट्रेसेस में से हैं जो कुछ नया ट्राई करने से हिचकिचाती नहीं हैं। हालांकि करीना का ये ट्रेंड सिर्फ आम पब्लिक ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री की कई हसीनाएं भी फॉलो करती हैं। तो आज के इस रिपोर्ट में हम करीना के उन्ही बदलते ट्रेंड के बारे में बात करने जा रहे हैं।
दरअसल करीना कुछ भी करें वो एक ट्रेंड बन जाता है। करीना ने कभी अपने बालों को ब्लॉन्ड कराया तो कभी अपने फिगर को साइज जीरो में बदला। आपको याद नहीं हो तो बता दे की वो करीना कपूर ही हैं जिसने सबसे पहले जीरो साइज फिगर को अपनाया था। करीना ने फिल्म टशन के लिए अपने फिगर में बदलाव किया था। ये करीना की सैफ अली खान के साथ पहली फिल्म थी।
वही खबरें ये भी आई थी कि उस दौरान करीना कई बार सेट पर शूटिंग करते हुए बेहोश भी हो गयी थी।लेकिन उस वक़्त शायद करीना भी ये जानती होगी की करीना का जीरो साइज फिगर फैंस के बीच इतना बड़ा क्रेज बनकर सामने आएगा। हालांकि उस वक़्त कुछ लोगों ने करीना के इस फिगर के लिए एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल भी किया था। लेकिन अब आम जनता से लेकर बॉलीवुड की अभिनेत्रियां भी ऐसा फिगर रखने लगी हैं।
ये तो मानना पड़ेगा कि करीना कुछ भी नया ट्राय करने से हिचकती नही हैं। तभी तो जो किसी ने नहीं किया कभी वो करीना ने किया। करीना ने फिल्म ऐतराज और हलचल के लिए अपने बालों को लाइट गोल्डन कलर में डाई करवाया था। लोगों को करीना का ये हेयर स्टाइल इतना पसंद आया था की ये आज भी हेयर कलर ट्रेंड में ही हैं। वही करीना की वन ऑफ द बेस्ट मूवी ‘जब वी मेट’ को कैसे भूल सकते हैं।
फिल्म में करीना के सिंपल और साधारण लुक से हर लड़की इम्प्रेस हो गयी थी। और करीना का वो डायलाग-‘मैं अपनी फेवरेट हूँ’ तो हर लड़की के जुबान पर चढ़ गयी थी, तो फिर हम करीना के लॉन्ग टीशर्ट और पटियाला सलवार लुक को कैसे भूल सकते हैं। ये लुक कॉलेज गर्ल्स का फेवरेट बन गया था।
वही करीना ने तो सिंपल से कैर्री करने वाले साड़ी को भी इतना खूबसूरत लुक दे दिया था। आपको याद नहीं हो तो बता दे की करीना कपूर के हीरोइन और चमेली फिल्म के साड़ी लुक से लड़किया इस कदर इम्प्रेस हो गई थीं, कि हर कोई इस फैशन को हाथोंहाथ अपनाने लगा था।
डीप नैक के साथ साड़ी के पल्लू को पतले से फोल्ड करना ये ट्रेंड करीना ने ही शुरू किया था। वही करीना ने प्रेगनेंसी तक को ट्रेंड की तरह बना दिया था। और बेबी बंप फ्लॉन्ट करना फैशन में ला दिया था।
Advertisement
Advertisement