W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

HARYANA में फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट एक साल के लिए बढ़ा, 200 यूनिट तक छूट

200 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च पर एफएसए देना होगा

01:21 AM Jan 17, 2025 IST | Himanshu Negi

200 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च पर एफएसए देना होगा

haryana में फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट एक साल के लिए बढ़ा  200 यूनिट तक छूट
Advertisement

हरियाणा सरकार ने बिजली पर लगने वाले फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट को अगले एक साल तक के लिए बढ़ा दिया है। जिसके कारण उपभाक्ताओं के 47 पैसे प्रति यूनिट एफएसए मे देना पड़ेगा। एक अनुमान के मुताबिक इस फ़ैसले से हरियाणा के लगभग 84, लाख बिजली उपभोक्ता प्रभावित होंगे। लेकिन बिजली विभाग ने 200 यूनिट तक बिजली ख़र्च करने वाले उपभोक्ताओं को राहत भी दी है उनको एफएसए से छूट मिलेगी।

जिन लोगों का बिजली बिल 200 यूनिट या उससे कम का आता है तो उन्हें एफएसए नहीं देना होगा। 200 से एक भी यूनिट ज्यादा खर्च करने पर एफएसए की वसूली की जाएगी। उपभोक्ताओं को नए सत्र 201 यूनिट बिजली बिल पर 4.47 रुपए अतिरिक्त देने होंगे सरकार ने बिजली निगम पर बढ़ रहे डिफॉल्टिंग अमाउंट के चलते यह वसूली जारी रखी है।

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में 43 लाख 57 हजार से ज्यादा उपभोक्ता है। इसके अलावा उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के करीब 37 लाख 39 हजार से ज्यादा उपभोक्ता हैं। हरियाणा सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को 2024 में एक राहत भी दी थी। जून 2024 में सरकार ने मासिक शुल्क को माफ कर दिया था। जिसके बाद से प्रदेश में जिन घरों में 2 किलोवाट तक के मीटर लगे हैं, उन्हें केवल खर्च की गई यूनिट का बिजली बिल भरना पडा था।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×