टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

भगोड़ा नशा तस्कर 10 लाख की नकदी, सोना और हेरोइन समेत काबू

नशों के कारण उड़ते पंजाब के नाम से विख्यात हो रहे सूबे में नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही करते हुए एसटीएफ और पुलिस की एक संयुक्त टीमों ने अलग-अलग इलाकों में अचानक छापेमारी की है।

01:38 PM Jul 19, 2019 IST | Shera Rajput

नशों के कारण उड़ते पंजाब के नाम से विख्यात हो रहे सूबे में नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही करते हुए एसटीएफ और पुलिस की एक संयुक्त टीमों ने अलग-अलग इलाकों में अचानक छापेमारी की है।

लुधियाना-जालंधर-फिरोजपुर : नशों के कारण उड़ते पंजाब के नाम से विख्यात हो रहे सूबे में नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही करते हुए एसटीएफ और पुलिस की एक संयुक्त टीमों ने अलग-अलग इलाकों में अचानक छापेमारी की है।
इसी अभियान के तहत अखबारों के शहर के नाम से विख्यात जालंधर में देहात पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने वीरवार को नशे के लिए बदनाम गन्ना पिंड में रेड की तो पंजाब के सीमावर्ती इलाके फिरोजपुर में नशा तस्करों को दबोचने के लिए सीनियर कप्तान पुलिस संदीप गोयल के दिशा निर्देशेां पर जिला पुलिस द्वारा चलाई गई नशा खत्म मुहिम के अंतर्गत आज सुबह-सवेरे गांव वजीदपुर में छापेमारी की गई, जिसकी अगुवाई सतनाम सिंह डीएसपी सब डिवीजन फिरोजपुर देहात, सुखविंद्र पाल सिंह डीएसपी-डीकर रहे थे। 
अलग-अलग पुलिस स्टेशनों की बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिस जवानों ने गांव में जांच अभियान चलाते हुए संदिगध घरों की तलाशी भी ली। इस दौरान पुलिस ने कई शक्की व्यक्तियों को काबू करके उनसे कुछ बिना नंबरों के मोटर साइकिल और नकदी भी बरामद करने की खबर है।
उधर पटियाला पुलिस ने नशों की तस्करी को रोकने में बड़ी कामयाबी हासिल करते एक भगोड़े नशा तस्कर को गिरफतार किया। इस मामलों में पंजाब में सबसे तेज जांच करके 24 घंटों के अंतराल में नशा तस्करों से एक करोड़ रूपए से अधिक की जायदाद और नकदी जबत करने की कार्यवाही भी अमल में आई है। 
एसएसपी पटियाला स. मनदीप सिंह सिदधू ने आज पुलिस लाइन में मीडिया से बातचीत करते बताया कि पटियाला पुलिस ने नशा तस्करों को नशे के काले कारोबार बंद करने का सख्त संदेश दिया है। स. संधू ने बताया कि एसपी हरप्रीत सिंह हुंदल और डीएसपी क्राइम समेत स. जसप्रीत सिंह की अगुवाई में सीआइए पटियाला के मुख्य इंस्पेक्टर शमिंद्र सिंह की टीम ने नवजोत सिंह ननू पुत्र बुद्धराम निवासी बाजीगर बस्ती धूरी को 16 जुलाई के दिन गिरफतार करके 100 ग्राम हेरोइन, 1030 ए.एन.एक्स-05 नशीली गोलियां, सवा तीन लाख की नकदी और 10 ग्राम सोने के गहने बरामद किए। इसके अलावा एक डायरी और नशा तस्करों के नशा खरीदने का ब्यौरा भी मिला।
 10 लाख की नकदी और सोने समेत नशे के साथ काबू किया है। स्मरण रहे कि इस तस्कर से पुलिस ने एक करोड़ रूपए से अधिक चल और अचल संपति सामने आई है। इसके अलावा पटियाला पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करके 66 लाख 75 हजार रूपए के बैंक खाते 24 घंटों में फरीज़ किए है। 
जालंधर टीम की अगुवाई देहात पुलिस के एसपी रविंदर पाल सिंह संधू, डीएसपी दविंदर अत्री और एसटीएफ के एआइजी हरविंदर सिंह ने की। टीम ने रेड में पांच ग्राम हेरोइन और 15 बोतलें अवैध शराब की बरामद की हैं।   जानकारी के अनुसार पुलिस और एसटीएफ की टीम ने सुबह साढ़े पांच बजे से साढ़े आठ बजे तक सर्च अभियान चलाया। रेड करते समय सबसे पहले गांव को चारों तरफ से पूरी तरह सील कर दिया गया।
रेड के दौरान टीम ने पांच ग्राम हेरोइन समेत कृपाल सिंह, नौ बोतल अवैध शराब के साथ तरसेम लाल और छह बोतल अवैध शराब के साथ लविंदर कौर को गिरफ्तार किया है। इन आरोपितों के खिलाफ थाना फिल्लौर में केस दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा रेड के दौरान हिरासत में लिए गए तीन अन्य आरोपितों भोली, जितेंद्र कुमार और रजनीश कुमार से पूछताछ की जा रही है।
–  सुनीलराय कामरेड 
Advertisement
Advertisement
Next Article