Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

paytm बना पूरा वॉलेट

NULL

10:31 AM May 17, 2017 IST | Desk Team

NULL

पेटीएम के भुगतान के लिए मिली रिजर्व बैंक से मंजूरी कई महीनों की देरी के बाद अब खत्म हुआ इंतजार और अब पेटीएम का भुगतान बैंक 23 मई से शुरू किया जाएगा। पेटीएम ने सार्वजनिक तौर पर जारी नोटिस में कहा कि पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटिड पीपीबीएल को रिजर्व बैंक से अंतिम लाइसेंस प्राप्त हुआ।

Advertisement

पीटीएम का नोटिस
-23मई 2017 से काम करना शुरू करेगा ।
-पेटीएम ने पूरा करोबार पीपीबीए में किया स्थानंतरित
– 2180 करोड़ मोबाइल वॉलेट इस्तेमाल करने वाले लोग जुड़े ।

पेटीएम ने बैंक भुगतान का भारतीय निवासी विजय शेखर को सौंपा पीटीएम की कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के संस्थापक विजय शेखर शार्मा है पेटीएम बाटुए का पूरा करोबार (पीपीबीएल) में 23 मई के बाद चलाया जायेगा और ऐसा कोई ग्राहक नहीं चाहता। तो उन्हे पेटीएम को करना होगा सूचित। पेटीएम उसके वॉलेट में बची राशि को संबंधित ग्राहक के बैंक खाते में हस्तांतरित कर देगी। यह सूचना 23 मई से पहले देनी होगी।

पिछले छह माह के दौरान वॉलेट में यदि कोई गतिविधि नहीं हुई, ऐसी स्थिति में (पीपीबल) में हस्तांतरण केवल उपभोक्ता की विशेष अनुमति के बाद ही होगा। पेटीएम का भुगतान बैंक व्यक्तियों और छोटे व्यावसायियों से प्रति खाता एक लाख रुपये तक की जमा स्वीकार कर सकता है। इससे पहले पेटीएम का भुगतान बैंक पिछले साल दिवाली के आसपास शुरू होने की चर्चा थी।

Advertisement
Next Article