W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कोरोना वायरस कारण लुधियाना में 2 और फिरोजपुर में हुई 1 की मौत के बाद पुलिसिया बंदोबस्त के तहत अंतिम संस्कार

पंजाब के अन्य जिलों समेत लुधियाना में भी कोरोना का कहर जारी है और इस नामुरीद बीमारी के चलते आज 2 अन्य मरीजों की जान गई है

12:24 AM May 04, 2020 IST | Shera Rajput

पंजाब के अन्य जिलों समेत लुधियाना में भी कोरोना का कहर जारी है और इस नामुरीद बीमारी के चलते आज 2 अन्य मरीजों की जान गई है

कोरोना वायरस कारण लुधियाना में 2 और फिरोजपुर में हुई 1 की मौत के बाद पुलिसिया बंदोबस्त के तहत अंतिम संस्कार
लुधियाना-फिरोजपुर : पंजाब के अन्य जिलों समेत लुधियाना में भी कोरोना का कहर जारी है और इस नामुरीद बीमारी के चलते आज 2 अन्य मरीजों की जान गई है। दयानंद मेडिलक कॉलेज और अस्पताल लुधियाना के सचिव प्रेम गुप्ता ने बताया कि इस अस्पताल में फगवाड़ा से संबंधित निरंजन दास नाम के एक शख्स की कोरोना के कारण मौत हुई है, जिसकी आयु 65 साल है जबकि दूसरा रोगी कमला देवी जो स्थानीय बस्ती जोधेवाल लुधियाना से संबंधित थी, उसकी आयु भी 65 साल के करीब थी। वह भी कोरोना के कारण दम तोड़ गई। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों रोगीयों में कोरोना पॉजीटिव पाया गया था, इसी संबंध में अन्य जानकारी देते मेडिकल सुपरीटेंड डॉ अश्वनी चौधरी ने बताया कि दोनों मरीज कोरोना और अन्य पुरानी बीमारियों से पीडि़त थे, फिलहाल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनों परिवारों के वारिसों को इन मौतों के बारे में जानकारी दे दी है।
इन दोनों मौतों के कारण लुधियाना जिले में अब तक 7 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 5 मौते लुधियाना और 2 मरने वाले 2 मरीज अन्य जिलों से संबंधित है। जिला लुधियाना में अभी तक कोरोना के 122 मामले सामने आ चुके है, जिनमें हुजूर साहिब और कोटा समेत अन्य स्थानों से आने वाले 56 श्रद्धालु शामिल है।
उधर पंजाब के सीमावर्ती जिले फिरोजपुर में कोरोना पॉजीटिव के कारण मौत की आगोश में गए 42 वर्षीय अशोक कुमार निवासी गांव अलीके कोरोना पॉजीटिव आने के बाद फरीदकोट के मेडिलक अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल था। इसी मौत के साथ पंजाब में अब तक 23 लोगों की मौत हुई है। मृतक अशोक कुमार का जिला प्रशासन ने पुलिस के सख्त प्रबंधों के अंतर्गत अंतिम संस्कार गांव के शमशान घाट में करवा दिया। मृतक की चिता को अगिन उसके बेटे यूनस ने दिखाई। इस अवसर पर एसडीएम अमित गुप्ता, डीएसपी सिटी गुरदीप सिंह संधू, एसएचओ पुलिस थाना सदर बीरबल सिंह भी उपस्थित थे।
– सुनीलराय कामरेड 
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×