W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Funny Jokes: मजेदार चुटकुले जिन्हें पढ़कर रोक नहीं पाएंगे अपनी हंसी

हंसी से लोटपोट होने के लिए पढ़ें ये मजेदार चुटकुले

08:36 AM Apr 18, 2025 IST | Khushi Srivastava

हंसी से लोटपोट होने के लिए पढ़ें ये मजेदार चुटकुले

funny jokes  मजेदार चुटकुले जिन्हें पढ़कर रोक नहीं पाएंगे अपनी हंसी
Advertisement

पति– डार्लिंग तुम खुबसूरत होती जा रही हो,
पत्नी किचन से- तुमने कैसे जाना?
पति- तुम्हें देखकर तो अब रोटियां भी जलने लगी हैं

पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे
पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है
पत्नी- क्या गलतफलमी?
पति- यही, ”कि मैं सो रहा था”

टीचर- बताओ संसार का सबसे पुराना जीव कौन सा है?
चिंटू- सर, जेबरा
टीचर- वो कैसे?
चिंटू- वो ब्लैक एंड व्हाइट है ना

मूड फ्रेश कर देंगे ये Jokes

पप्पू – मम्मी एडमिशन फॉर्म में आईडेंटिफिकेशन मार्क क्या लिखूं?
मम्मी – हाथ में मोबाइल लिख दे…

टीचर- मैं जो पूछू उसका जवाब फटाफट देना 
सोनू- जी सर 
टीचर- भारत की राजधानी बताओ? 
सोनू- फटाफट

एक महिला ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ दिया
पुलिसवाला- रुको!
महिला- मुझे जाने दो, मैं एक टीचर हूं
पुलिसवाला- चलो, अब लिखो मैं कभी ट्रैफिक सिग्नल नहीं तोडूंगी, 100 बार!

डॉक्टर- चश्मा किसके लिए बनवाना है?
टिल्लू- टीचर के लिए
डॉक्टर- पर क्यों?
टिल्लू- क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं

Disclaimer: यह लेख केवल मनोरंजन हेतु बनाया गया है। हमारा उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है

Hania Amir Skin Care Tips: हानिया आमिर की ग्लोइंग स्किन का राज है उनका ये सीक्रेट स्किन केयर

Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
Advertisement
×