सोशल मीडिया पर फिर से छाए भारतीय टीम के गब्बर, कुक को मनाते हुए दिखे
शिखर के इस वीडियो पर उनके साथी खिलाड़ी खलील अहमद और हरप्रीत ब्रार ने हंसते हुए इमोजी के साथ कमेंट किया है.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिखर अभी पूरे फॉर्म में हैं.
11:41 AM Aug 02, 2022 IST | Desk Team
भारत के सब्सीट्यूट कप्तान शिखर धवन अपने फनी अंदाज के लिए जाने जाते है. वो सोशल मीडिया पर भी कई अलग अलग तरह की वीडियो डाला करते है. वहीं इसके साथ-साथ वो फिटनेस पर भी काफी ज्यादा ध्यान देते हैं. विराट कोहली के बाद कोई भारतीय खिलाड़ी अपने फिजिक पर ध्यान देता है तो वो है शिखर धवन. तो वहीं शिखर ने कल ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें वो अपने पर्सनल कुक के साथ वीडियो बनाया है.
Advertisement
इस विडियो में कुक गुस्सा होकर वापस अपने घर जाते दिख रहा है, जिसे शिखर मनाते हुए रोक रहे हैं और जब कुक नहीं मानता है तो शिखर उनके सामने फर्श पर लेट जाते है और कहते है कि अगर जाना है तो मेरे लाश पर से गुजर के जा. जिसके बाद कुक शिखर के ऊपर से निकल जाता है और फिर पीछे से हाथ पकड़ कर शिखर बोलते है शर्म नहीं आई और वीडियो यहां खत्म हो जाता है. इंस्टाग्राम पर इस विडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. लोगों ने जमकर इस पर कमेंट भी किया है. शिखर ने लोगों से पूछते हुए कैप्शन भी लिखा है कि कौन इसे रिलेट कर सकता है.हाथ ऊपर करो.
शिखर के इस वीडियो पर उनके साथी खिलाड़ी खलील अहमद और हरप्रीत ब्रार ने हंसते हुए इमोजी के साथ कमेंट किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिखर अभी पूरे फॉर्म में हैं. वो हाल ही में वेस्टइंडीज के दौरे से वापस लौटे हैं जहां वो भारतीय वनडे टीम के कप्तान थे और अपनी कप्तानी में उन्होंने कैरिबियन का सफाया कर दिया. वहीं अपनी शिखर जिम्बाब्वे के दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर नजर आएंगे.
Advertisement