Gajra Hairstyle: गजरे की मदद से बनाएं ये ट्रेंडी खूबसूरत हेयरस्टाइल
गजरे को पुराने समय में महिलाएं अपने बालों में जरूर लगाती थीं। यह ना केवल उनके बालों को महकाता था, बल्कि उनके हेयरस्टाइल को भी अधिक खूबसूरत बनाता था।
लेकिन आज के समय में महिलाओं के पास हेयर एक्सेसरीज की कोई कमी नहीं है। लेकिन फिर भी गजरे का क्रेज कम नहीं हुआ है।
आलम यह है कि कई बॉलीवुड सेलेब्स इसे अपने हेयरस्टाइल का हिस्सा बना चुकी हैं।
स्लीक बन हेयरस्टाइल
अगर आपके घर में पूजा है या फिर कोई फंक्शन है तो ऐसे में आप मिडिल पार्टिंग स्लीक बन बना सकती हैं।
ट्विस्टेड ब्रेड हेयरस्टाइल
यह हेयरस्टाइल किसी पार्टी या मैरिज फंक्शन के लिए एकदम सही है। इसके लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करें और फिर साइड पार्टिंग करें। इसके बाद, आप फ्रंट से हेयर लेकर उससे साइड ब्रेड बनाएं।
बन विद ब्रेड हेयरस्टाइल
अगर आप अपने हेयरस्टाइल को लेकर थोड़ा एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो इस तरह हेयरस्टाइल बनाया जा सकता है। हालांकि, इस हेयरस्टाइल के लिए आपको नकली हेयर की भी जरूरत पड़ेगी।
गजरे के साथ बन हेयरस्टाइल
अगर आप एक सिंपल हेयरस्टाइल में भी एक डिफरेंट लुक चाहती हैं तो ऐसे में आप गजरे के साथ भी थोड़ा एक्सपेरिमेंटल हो जाए। आमतौर पर, महिलाएं गजरे में केवल व्हाइट कलर को ही सलेक्ट करती हैं। लेकिन आप पिंक या येलो के कॉम्बिनेशन को चुन सकती हैं।
डबल लेयर बन हेयरस्टाइल
कई बार गजरे को स्टाइल करने का आपका तरीका भी हेयरस्टाइल और बालों के लुक को बहुत अधिक प्रभावित करता है। अगर आप गजरे से एक हैवी लुक चाहती हैं तो ऐसे में बन बनाने के बाद आप उसे गजरे से पूरी तरह से कवर कर सकती हैं।