Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गैलेक्सी जे सीरीज के दो नये फोन लांच

NULL

07:45 PM Jun 14, 2017 IST | Desk Team

NULL

इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी सैमसंग इंडिया ने गैलेक्सी सीरीज में आज दो नये फोन गैलेक्सी जे7 मैक्स और जे7 प्रो पेश किये जिनकी कीमत क्रमश: 17,900 रुपये और 20,900 रुपये है।

Advertisement

कंपनी के मोबाइल कारोबार के निदेशक सुमित वालिया ने यहाँ इनकी लांङ्क्षचग के मौके पर कहा कि मिड रेंज में उसके सबसे ज्यादा बिकने वाले गैलेक्सी जे स्मार्टफोनों के दोनों नये उत्पादों में सैमसंग पे और सोशल कैमरा जैसे नये फीचर हैं। इन्हें काले और सुनहरे रंगों में पेश किया गया है। गैलेक्सी जे7 मैक्स 20 जून से देश भर के खुदरा स्टोरों पर उपलब्ध होगा जबकि जे7 प्रो जुलाई के मध्य में बाजार में आयेगा।

source

श्री वालिया ने कहा कि मध्यम रेंज के स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग जे सीरीज अपना अग्रणी स्थान बनाये हुये है। इस सिग्मेंट में बढ़ी हुई माँग को देखते हुये कंपनी ने दो नये मॉडल लांच किये हैं। सैमसंग पे और सोशल कैमरा बाजार में उसकी पकड़ और मजबूत करने में मदद करेगा।

source

दोनों फोनों का फ्रंट कैमरा 13 मेगा पिक्सल का है जिसमें एफ1.9 लेंस का लगा है। मुख्य कैमरे में एफ1.7 लेंस है। ये दोनों लेंस कम रोशनी में भी फोटो और सेल्फी लेने के लिए उपयुक्त हैं। जे7 मैक्स में 1.6 गीगा हट््र्ज का ऑक्टा कोर प्रोसेसर, 3,300 एमएएच की बैटरी और 4जीबी का रैम है। जे7 प्रो में 1.6 ऑक्टा कोर एग्जीनॉस प्रोसेसर, तीन जीबी रैम और 3,600 एमएएच की बैटरी है।

Advertisement
Next Article