Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Samsung Galaxy S25: नई तकनीक और रिसाइकल बैटरी के साथ लॉन्च

Galaxy S25 अल्ट्रा में 6.9-इंच QHD+ डिस्प्ले दिया है

06:29 AM Jan 23, 2025 IST | Himanshu Negi

Galaxy S25 अल्ट्रा में 6.9-इंच QHD+ डिस्प्ले दिया है

सैमसंग ने अमेरिका के सैन जोस में आयोजित एक कार्यक्रम में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S25 से पर्दा उठा दिया है। सैमसंग साउथवेस्ट एशिया के अध्यक्ष और सीईओ जेबी पार्क ने बताया कि भारत स्थित संयंत्र में गैलेक्सी S25 को विश्व बाजार में बेचने के लिए भी तैयार किया जाएगा। S25 सीरीज में गैलेक्सी S25 अल्ट्रा, गैलेक्सी S25 और गैलेक्सी S25 शामिल हैं। 800 डॉलर की शुरुआती कीमत के साथ, गैलेक्सी S25 सीरीज़ के स्मार्टफोन बाज़ार के लिए तैयार है, जहाँ Samsung का सीधा मुक़ाबला Apple से होगा। सैमसंग का लक्ष्य भारतीय बाज़ार में अपनी पकड़ मज़बूत करना है, जहाँ Apple कंपनी के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा कर रहा है।  

Galaxy S25 के फीचर

Galaxy S25 में नई तकनीक दी गई है। इसमें गैलेक्सी के लिए कस्टम स्नैपड्रैगन 8 एलीट मोबाइल प्लेटफॉर्म है, जो AI-संचालित सुविधाओं में उच्च प्रदर्शन हासिल करता है। साथ ही नया प्रोविजुअल कैमरा सिस्टम और बेहतर फोटोग्राफी और वीडियो टूल शामिल है।

Galaxy S25 Ultra

गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में 6.9-इंच QHD डिस्प्ले, एक 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है, जिसे 12MP से अपग्रेड किया गया है और 5,000mAh की बैटरी दी गई है। सैमसंग ने बताया कि S25 पहला गैलेक्सी स्मार्टफोन होगा जिसमें कम से कम 50% रिसाइकल किए गए कोबाल्ट से बनी बैटरी होगी, जिसे पुराने गैलेक्सी डिवाइस या उत्पादन के दौरान फेंकी गई बैटरी से प्राप्त किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Next Article