Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में गेल को मिली जगह

बायें हाथ का यह बल्लेबाज हालांकि इससे पहले टी20 श्रृंखला में नहीं खेलेगा क्योंकि इस दौरान वह जीटी20 कनाडा में व्यस्त रहेंगे।

03:05 PM Jul 26, 2019 IST | Desk Team

बायें हाथ का यह बल्लेबाज हालांकि इससे पहले टी20 श्रृंखला में नहीं खेलेगा क्योंकि इस दौरान वह जीटी20 कनाडा में व्यस्त रहेंगे।

सेंट जोन्स : अनुभवी सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल को भारत के खिलाफ आठ अगस्त से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिये शुक्रवार को वेस्टइंडीज की टीम में शामिल किया गया। बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल, साथी बल्लेबाज रोस्टन चेज और आलराउंडर कीमो पॉल ने 14 सदस्यीय टीम में वापसी की है जो आठ अगस्त को गयाना नेशनल स्टेडियम तथा 11 और 14 अगस्त को क्वीन्सपार्क ओवल, त्रिनिदाद में भारत से भिड़ेगी। 
Advertisement
मार्च में इंग्लैंड श्रृंखला से पूर्व गेल ने कहा था कि वह वनडे विश्व कप के बाद संन्यास लेने की सोच रहे हैं लेकिन टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने अपना मन बदल दिया था और इस श्रृंखला के लिये खुद को उपलब्ध रखा था। बायें हाथ का यह बल्लेबाज हालांकि इससे पहले टी20 श्रृंखला में नहीं खेलेगा क्योंकि इस दौरान वह जीटी20 कनाडा में व्यस्त रहेंगे। विश्व कप टीम के सदस्य रहे सुनील अंबरीश, डेरेन ब्रावो, शैनोन गैब्रियल और एश्ले नर्स को टीम से बाहर कर दिया गया है। विश्व कप में खेलने वाली टीम के बाकी सदस्यों को बरकरार रखा गया है। 
वेस्टइंडीज की वनडे टीम इस प्रकार है : जैसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, जॉन कैंपबेल, इविन लुईस, शाई होप, शिमरोन हेटमेयर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, फैबियन एलन, कार्लोस ब्रैथवेट, कीमो पॉल, शेल्डन कॉटरेल, ओशेन थॉमस, केमार रोच। 
Advertisement
Next Article