Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गंभीर ने एक बार विराट कोहली पर साधा निशाना, कहा- हीरो की पूजा करना बंद करो...

हाल ही में एक इंटरव्यू में जब गंभीर से क्रिकेट में हीरो पूजा का इम्पैक्ट पर सवाल पूछा गया तोह गंभीर ने अपने जवाब में कहा ” अगला बिग स्टार भारतीय क्रिकेट होना चाहिए,उस ड्रेसिंग रूम में मॉन्स्टर मत तैयार कीजिये, सिर्फ भारतीय क्रिकेट को ही मॉन्स्टर रहने दे। गौतम गंभीर का मन्ना है की जब आप किसी एक खिलाड़ी को पूजना शुरू कर देते है तोह उसके आस पास के खिलाड़ि खो जाते है और आगे नहीं बढ़ पाते है।

04:45 PM Sep 20, 2022 IST | Desk Team

हाल ही में एक इंटरव्यू में जब गंभीर से क्रिकेट में हीरो पूजा का इम्पैक्ट पर सवाल पूछा गया तोह गंभीर ने अपने जवाब में कहा ” अगला बिग स्टार भारतीय क्रिकेट होना चाहिए,उस ड्रेसिंग रूम में मॉन्स्टर मत तैयार कीजिये, सिर्फ भारतीय क्रिकेट को ही मॉन्स्टर रहने दे। गौतम गंभीर का मन्ना है की जब आप किसी एक खिलाड़ी को पूजना शुरू कर देते है तोह उसके आस पास के खिलाड़ि खो जाते है और आगे नहीं बढ़ पाते है।

भारत के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर अपनी बयानबाज़ी से अक्सर चर्चा में रहते है। इस बार भी गौतम गंभीर ने एक ऐसा बयान दिया है जिसे काफी हलचल मच गयी है। गंभीर ने एक बार फिर विराट कोहली और धोनी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिसमें उनका मन्ना है की भारतीय क्रिकेट फैंस को किसी हीरो की पूजा नहीं करनी चाहिए, उन्हें केवल क्रिकेट की पूजा करनी चाहिए। 
Advertisement
हाल ही में एक इंटरव्यू में जब गंभीर से क्रिकेट में हीरो पूजा का इम्पैक्ट पर सवाल पूछा गया तोह गंभीर ने अपने जवाब में कहा ” अगला बिग स्टार भारतीय क्रिकेट होना चाहिए,उस ड्रेसिंग रूम में मॉन्स्टर मत तैयार कीजिये, सिर्फ भारतीय क्रिकेट को ही मॉन्स्टर रहने दे। गौतम गंभीर का मन्ना है की जब आप किसी एक खिलाड़ी को पूजना शुरू कर देते है तो उसके आस पास के खिलाड़ि खो जाते है और आगे नहीं बढ़ पाते है। गंभीर ने एमएस धोनी और विराट कोहली का उदहारण देते हुए कहा आप देख लीजिये जब विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में शतक लगाया सब ने उनकी बात की पुरे देश में जश्न मनाया गया। लेकिन किसी ने भी भुवनेश्वर कुमार के शानदार गेंदबाज़ी की बात नहीं की। गंभीर ने आगे बोलते हुए कहा की ” कमेंट्री करते मैं अकेला था जो बार-बार भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाज़ी की बात करा रहा था की चार ओवर में चार रन देकर पांच विकेट लेना आसान नहीं है। गंभीर ने कहा इस हीरो कल्चर को बढ़ावा सोशल मीडिया से मिला है। गंभीर ने कहा “आज के टाइम में सबसे फेक फैंस सोशल मीडिया पर है। आज कल आपको आपके सोशल मीडिया पर कितने फॉलोवर्स है उस हिसाब जज किया जाता है। 
गौतम गंभीर ने ये भी कहा की वर्ल्ड कप जीतने के लिए आप केवल एक व्यकित को हीरो नहीं मान सकते, ऐसा 1983 में कपिल देव के साथ हुआ था उसके बाद 2007 और 2011 में एमएस धोनी के साथ भी हुआ।  हमने केवल एक खिलाड़ी को ही सबकुछ मान लिया। इसका ज़िम्मेदार गंभीर ने मीडिया को बताया। गंभीर ने कहा “किसने किया ये काम, ना खिलाड़ी ने और ना ही BCCI ने। यह सब ब्रॉडकास्टर्स और न्यूज चैनलों ने किया, क्या इनमें से किसी ने भारतीय क्रिकेट के बारे में बात की? क्या हमने कभी इस बारे में बात की है कि क्या भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ना चाहिए? गंभीर का मन्ना है की सिर्फ दो- तीन खिलाड़ी इंडियन क्रिकेट को नहीं चलाते, भारतीय क्रिकेट उस ड्रेसिंग में बैठे पुरे 15 खिलाडियों से चलता है
Advertisement
Next Article