IPL2022: हाईस्कोरिंग मुकाबले जीतने के बाद वायरल हुए गंभीर के रिएक्शन
गुरुवार को IPL के हाईस्कोरिंग मैच को जीतने के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर काफी खुश दिखाई दिए उनके रिएक्शंस भी काफी वायरल हुए।
01:52 PM Apr 01, 2022 IST | Desk Team
गुरुवार को IPL के हाईस्कोरिंग मैच को जीतने के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर काफी खुश दिखाई दिए उनके रिएक्शंस भी काफी वायरल हुए। गंभीर डक आउट में काफी जोश के साथ जश्न मनाते हुए दिखाई दिए। वहीं मैच खत्म होने के बाद गंभीर की मुलाकात सीएसके के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से भी हुई।
Advertisement
धोनी और गंभीर की मुलाकात काफी दिलचस्प थी दोनों के बीच अक्सर 36 के आंकड़े की बात की जाती है लेकिन यह देख कर हर कोई हैरान है तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और फैंस भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं। गौतम गंभीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर धोनी के साथ इस मुलाकात की तस्वीर पोस्ट की है। इस फोटो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा “कप्तान से मिलकर काफी अच्छा लगा।”
वहीं इस मुकाबले की बात करें तो लखनऊ के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 211 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम ने 3 गेंदें और 6 विकेट शेष रहते जीत हासिल की। इस दौरान एविन लुईस ने 23 गेंदों पर 55 रनों की तूफानी पारी खेली।
Advertisement