Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Ganesh Chaturthi 2025 Upay: गणेश चतुर्थी पर करें ये 6 उपाय, घर में आएगी खुशहाली और दूर होंगे सभी संकट

02:25 PM Aug 25, 2025 IST | Bhawana Rawat

Ganesh Chaturthi 2025 Upay: हिन्दू धर्म में गणेश चतुर्थी का विशेष महत्व है। यह पर्व भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है, जिसे महाराष्ट्र में गणेशोत्सव के नाम से भी जानते हैं। हिन्दू पंचाग के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। इस साल गणेश चतुर्थी 27 अगस्त, बुधवार को मनाई जाएगी और 10 दिन बाद 6 सितम्बर को विसर्जन किया जाएगा। इस दौरान भक्तगण अपने घरों या सामूहिक पंडालों में गणेश जी की मूर्ति स्थापित कर पूजा-अर्चना करते हैं।

कहा जाता है कि गणेश चतुर्थी के दिन कुछ विशेष उपाय करने से जीवन के सभी संकट और काम में आने वाली बाधा दूर होती है। ऐसे में आपके मन में सवाल उठ रहे होंगे कि गणेश चतुर्थी पर कौन-से उपाय करने चाहिए? गणेश चतुर्थी पर उपाय (Ganesh Chaturthi Upay) करने से क्या लाभ होगा? और गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त क्या है? इन सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल मिलेंगे।

गणेश चतुर्थी शुभ मुहूर्त (Ganesh Chaturthi Shubh Muhurat)

Advertisement

गणेश जी की मूर्ति स्थापित करने के लिए मध्याह्न काल सबसे अच्छा माना जाता है, मान्यता है कि इसी समय गणेश जी का जन्म हुआ था। 27 अगस्त को मध्याह्न काल में गणेश जी की पूजा का शुभ मुहूर्त 11:05 AM से लेकर 01:40 PM तक है। इस दौरान विधि-विधान के साथ पूजा-पाठ करके गणेश जी को स्थापित कर सकते हैं। इस बार गणेश चतुर्थी बुधवार को है, जिसे बहुत शुभ माना जा रहा है। 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर चार योग है- शुभ योग, शुक्ल योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग का संयोग हो रहा है।

गणेश चतुर्थी पर करें ये उपाय (Ganesh Chaturthi Upay)

1. दीपक जलाएं


वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की उत्तर-पूर्व दिशा में दीपक जलाने से जीवन में अच्छे परिणाम मिलते हैं और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। परिवार पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है और धन लाभ भी मिलता है।

2. मोदक का भोग


गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा करें और मोदक समेत कई चीजों का भोग लगाएं। इससे जीवन में आने वाली समस्याओं का अंत होता है और घर में सुख-शांति आती है।

3. गणेश स्तोत्र का पाठ


माना जाता है कि गणेश चतुर्थी पर सच्चे मन से गणेश जी की पूजा करने और गणेश स्तोत्र का पाठ करने से, आर्थिक तंगी दूर होगी। मान्यता है कि ये उपाय करने से आर्थिक स्थिति में सुधर होगा और धन लाभ का योग बनेगा।

4. दूर्वा चढ़ाएं


माना जाता है कि गणेश जी को दूर्वा बहुत प्रिय है। इसलिए गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश जी को दूर्वा घास चढ़ाएं, इससे बप्पा का आशीर्वाद मिलेगा। इस घास को गणेश जी के मस्तक पर चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है।

5. लौंग-कपूर आहुति


परिवार को किसी की नजर न लगें इसके लिए आप संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के आगे गोबर के उपले पर 2 कपूर और 6 लौंग की आहुति दें। फिर इस आहुति की लौ को परिवार के सभी सदस्य अपने माथे से लगाएं।

6. गुड़ का भोग लगाएं


गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर गणपति बप्पा की विशेष पूजा-आराधना करें और गुड़ का भोग लगाएं। इस दौरान गौ माता की भी सेवा करें और उन्हें भी गुड़ खिलाएं। ऐसा करने से आपको पुण्य की प्राप्ति होगी और घर के कलेश धीरे-धीरे ख़त्म होंगे।

Disclaimer: इस लेख में बताए गए तरीके और सुझाव सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित है, Punjabkesari.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi Wishes: गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं और संदेश

Ganesh Chaturthi Wishes: गणेश चतुर्थी का पर्व हर साल बड़े ही धूम-धाम और उत्साह के साथ मनाया जाता है। हर साल भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है और भाद्रपद माह की शुक्‍ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को गणेश विसर्जन किया जाता है। इस अवसर पर भक्तजन अपने घरों में या सामूहिक पंडालों में गणेश जी की मूर्ति स्थापित कर पूजा-अर्चना करते हैं। गणेश भगवान केवल विघ्नहर्ता नहीं हैं, बल्कि बुद्धि और ज्ञान के देवता भी माने जाते हैं।

मान्यता है, महादेव ने गणेश जी को ये आशीर्वाद दिया था कि जब भी पूजा या कोई शुभ कार्य होगा तो सबसे पहले तुम्हें पूजा जाएगा। इस शुभ अवसर पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं भेजकर बधाई दें।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं और संदेश

1. गणेश जी का रूप निराला है, चेहरा भी कितना भोला भाला है।
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत, उसे इन्हीं ने तो संभाला है !
Happy Ganesh Chaturthi 2025 !

2. लड्डू जिनका भोग है मूषक है सवारी
सुखकर्ता दुखहर्ता जग पालन हारी !
गणेश चतुर्थी की बधाई !

3. गणपति मेरा बड़ा प्यार
जब कभी भी कोई आई मुसीबत
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला !
हैप्पी गणेश चतुर्थी ! आगे पढ़ें...

Advertisement
Next Article