Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Ganesh Chaturthi Bollywood Songs Lyrics: आज सुने यह आइकॉनिक गाने, भक्ति के साथ मिलेगी आस्था

11:07 AM Aug 27, 2025 IST | Himanshu Negi
Ganesh Chaturthi Bollywood Songs Lyrics

Ganesh Chaturthi Bollywood Songs Lyrics: गणेश चतुर्थी का त्योहार हर साल बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है। यह पर्व भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है, जिसे महाराष्ट्र में गणेशोत्सव के नाम से भी जानते हैं। गणेशोत्सव की शुरुआत बप्पा की मूर्ति स्थापित करने से होती है और 10 दिन बाद मूर्ति को विसर्जित किया जाता है। आज देशभर में गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया जा रहा है। आईए जानते है आज सबसे ज्यादा सुनने वाले गाने।

Advertisement
Ganesh Chaturthi Bollywood Songs Lyrics

Ganesh Chaturthi Bollywood Songs Lyrics

Deva Shree Ganesha Song

देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा
ज्वाला सी जलती है आँखों में जिसके भी
दिल में तेरा नाम है
परवाह ही क्या उसका आरंभ कैसा है
और कैसा परिणाम है
धरती अम्बर सितारे, उसकी नज़रे उतारे
डर भी उससे डरा रे, जिसकी रखवालिया रे
करता साया तेरा
हे देवा श्री गणेशा

हो तेरी भक्ति तो वरदान है
जो कमाए वो धनवान है
बिन किनारे की कश्ती है वो
देवा तुझसे जो अनजान है

देवा श्री गणेशा
गणपति बप्पा मोरया…
त्वमेव माता च पिता त्वमेव…
हरे राम हरे राम…
हरे कृष्णा हरे कृष्णा…
सुखकर्ता दुखहर्ता करता विघ्नाची
नूर्वी पूर्वी प्रेम कृपा जयाची
सर्वांगी सुन्दर उठी शेंदुराची
कंठी झलके मार मुक्ताफळांची

Ganesh Chaturthi Bollywood Songs Lyrics

Jaidev Jaidev Jai Mangal Murti

सुखकर्ता दुखहर्ता वार्ता विघ्नांची
नूर्वी पुरवी प्रेम कृपा जयाची
सर्वांगी सुंदर उटी शेंदुराची
कंठी झळके माळ मुक्ताफळांची

जय देव जय देव
जय देव जय देव
जय मंगल मूर्ति
हो श्री मंगल मूर्ति
दर्शन मात्रे मन कामना पूर्ति
जय देव जय देव

रत्नखचित फरा तूज गौरीकुमरा
चंदनाची उटी कुंकुमकेशरा
हिरण्या कंठ हार वज्रतटंकणी
राजत मणिया गळात फणिय

जय देव जय देव...

लंबोदर पीतांबर फणिवर वंदना
सरळ सोंड वक्रतुंड त्रिनयना
दामोदर स्वरूप मोक्ष देणारा
वेद बोले ब्रह्मा शंकरा

जय देव जय देव...

द्रुपद तुला पालक मेवांचा थारा
फळांच रचिला रघूचंद्र वारा
मोदक प्रिय लागे लाडूचा नैवेद्य
संत सेवित रे तुला हर्ष वेद

जय देव जय देव...

 

Ganesh Chaturthi Bollywood Songs Lyrics

Bappa Moriya Re

मेरे सारे पलछिन सारे दिन
तरसेंगे.. सुन ले तेरे बिन

तुझको फिर से जलवा दिखाना ही होगा
अगले बरस आना है आना ही होगा
तुझको फिर से जलवा दिखाना ही होगा
अगले बरस आना है आना ही होगा

देखेंगी तेरी राहें, प्यासी‑प्यासी निगाहें
तो मान ले तू मान भी ले कहना मेरा
लौट के तुझको आना है, सुन ले कहता दीवाना है
जब तेरा दर्शन पाएंगे, चैन तब हमको पाना है

मोरया मोरया मोरया रे
बप्पा मोरया मोरया मोरया रे
मोरया मोरया मोरया रे
बप्पा मोरया मोरया मोरया रे

हो खुशियों के दिन हों, ग़म का जमाना
दिल बस लेता है नाम तेरा
तेरे ही कारण है जीवन सुहाना
तू ही तो मन में, तन‑मन में बसा
हर घड़ी ध्यान रहे तेरा
मैं हूँ तेरा चाहनेवाला, जपता हूँ तेरी माला
तो मान ले तू मान भी ले कहना मेरा
लौट के तुझको आना है, सुन ले कहता दीवाना है
जब तेरा दर्शन पाएंगे, चैन तब हमको पाना है

मोरया मोरया मोरया रे
बप्पा मोरया मोरया मोरया रे
मोरया मोरया मोरया रे
बप्पा मोरया मोरया मोरया रे

तू ही तो करता है पूरी हर आशा
तू ही तो बेड़ा पार करे
तू ही तो समझे जो मन की भाषा
तू ही तो धड़कन दिलों की सुने
तुझसे है दुनिया में क्या छुपा
अब मैं तुझसे क्या मांगूं
तू मेरा, मैं तेरा हूँ
तो मान ले तू मान भी ले कहना मेरा
लौट के तुझको आना है, सुन ले कहता दीवाना है
जब तेरा दर्शन पाएंगे, चैन तब हमको पाना है

मोरया मोरया मोरया रे
बप्पा मोरया मोरया मोरया रे
मोरया मोरया मोरया रे
बप्पा मोरया मोरया मोरया रे

तुझको फिर से जलवा दिखाना ही होगा
अगले बरस आना है आना ही होगा
एक दो तीन चार – गणपति की जय‑जयकार
पांच, छे, सात, आठ – गणपति हमारे साथ

ALSO READ: Ganesh Sthapana Muhurat 2025: कब करें गणपति स्थापना? जानें शुभ मुहूर्त और स्थापना विधि

Advertisement
Next Article