W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ganesh Chaturthi Images: गणेश चतुर्थी पर अपने प्रियजनों को भेजें, ये शुभकामनाएं और फोटो मैसेज

11:44 AM Aug 27, 2025 IST | Bhawana Rawat
ganesh chaturthi images  गणेश चतुर्थी पर अपने प्रियजनों को भेजें  ये शुभकामनाएं और फोटो मैसेज
Advertisement

Ganesh Chaturthi Images: गणेश चतुर्थी हर वर्ष बड़े ही धूम-धाम से मनाई जाती है। यह पर्व भगवान गणेश जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर भक्तजन अपने घरों में या सामूहिक पंडालों में गणेश जी की मूर्ति स्थापित कर पूजा-अर्चना करते हैं। गणेश भगवान केवल विघ्नहर्ता नहीं हैं, बल्कि बुद्धि और ज्ञान के देवता भी माने जाते हैं। मान्यता है कि इस दिन गणेश जी की सच्चे मन से पूजा-अर्चना करने से सारे कष्ट दूर होते हैं और जीवन में सभी रुके हुए काम पूरे होते हैं। इस शुभ अवसर पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ गणेश जी की फोटो और शुभकामनाएं भेजकर बधाई दें।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं (Ganesh Chaturthi Wishes & Images)

ganesh chaturthi images

1. भगवान श्री गणेश की कृपा बनी रहें आप पर हर दम
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन न आये कोई गम,
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

2. पग में फूल खिले,
हर खुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।

3. मूषक की सवारी तेरी
हर घर में पहरेदारी तेरी
तेरे बिना कोई काज ना होय
तेरी ज्योति कभी ना हारी !
हैप्पी गणेश चतुर्थी!

ganesh chaturthi images

4. सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिद्धी सिद्धी को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

5. पार्वती के लाडले, शिवजी के प्यारे,
मोदक खाकर जो मूषक सवारे,
वो जो हैं गणपति बप्पा हमारे।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

6. आज वह दिन है,
जब भगवान गणेश पृथ्वी पर आए
और प्रेम से बुराई का नाश किया !
गणेश चतुर्थी की बधाई !

7. गणपति जी का सिर पर हाथ हो,
हमेशा उनका साथ हो,
खुशियों का हो बसेरा,
करें शुरुआत बप्पा के गुणगान से,
मंगल फिर हर काम हो।

8. भक्तो के जीवन से करते हैं दुःख-दर्दी का नाश,
भगवान् गणेश की कृपा से पूर्ण होते हैं सबके काज ।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi Bollywood Songs Lyrics: आज सुने यह आइकॉनिक गाने, भक्ति के साथ मिलेगी आस्था

ganesh chaturthi images

9. गणपति मेरा बड़ा प्यार
जब कभी भी कोई आई मुसीबत
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला !
हैप्पी गणेश चतुर्थी !

10. आओ मिलकर गाएं, बप्पा का गुणगान,
उनकी कृपा से हो, हर इच्छा का समाधान।
गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ,
तेरे बिना है सूनी, ये धरती और आसमान।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!

11. सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिद्धी सिद्धी को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

12. गणेश जी सदैव आपके गुरु और रक्षक बने रहें,
तथा आपके जीवन से बाधाएं दूर करें।
आपको और आपके परिवार को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2025 Bhajan Lyrics: इन भजनों से करें बप्पा का गुणगान, पाएं तन-मन-धन से जुड़ी विशेष कृपा

भगवान गणेश हिन्दू धर्म में सबसे पहले पूजे जाने वाले देवता हैं। उन्हें विघ्नहर्ता (विघ्नों को दूर करने वाले) और मंगलकर्ता (सभी कार्यों को सफल बनाने वाले) कहा जाता है। जब भी कोई शुभ कार्य, पूजा, यात्रा या नया काम शुरू किया जाता है, तो सबसे पहले गणेश जी का स्मरण और पूजन किया जाता है। उनके बिना कोई भी पूजा अधूरी मानी जाती है।

Ganesh Ji Ke Bhajan Lyrics: गणेश भजन का महत्व:

भजन गाने और सुनने से मन को शांति मिलती है और ईश्वर से जुड़ाव महसूस होता है। गणेश चतुर्थी पर गणेश जी के भजन गाने का विशेष महत्व है। भक्त भक्ति-भाव से ढोल, मंजीरा, तबला और अन्य वाद्य यंत्रों के साथ गणपति बप्पा की स्तुति करते हैं। कुछ प्रसिद्ध भजनों में हैं:

1-“जय गणेश जय गणेश देवा”

जय गणेश जय गणेश देवा
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥

जय गणेश जय गणेश देवा
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥
एकदन्त दयावन्त चार भुजा धारी
माथे सिंदूर सोहे मूसे की सवारी॥
जय गणेश जय गणेश देवा
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥ आगे पढ़ें...

 

Advertisement
Author Image

Bhawana Rawat

View all posts

Advertisement
Advertisement
×