Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Ganesh Chaturthi Wishes: गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं और संदेश

01:02 PM Aug 23, 2025 IST | Bhawana Rawat

Ganesh Chaturthi Wishes: गणेश चतुर्थी का पर्व हर साल बड़े ही धूम-धाम और उत्साह के साथ मनाया जाता है। हर साल भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है और भाद्रपद माह की शुक्‍ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को गणेश विसर्जन किया जाता है। इस अवसर पर भक्तजन अपने घरों में या सामूहिक पंडालों में गणेश जी की मूर्ति स्थापित कर पूजा-अर्चना करते हैं। गणेश भगवान केवल विघ्नहर्ता नहीं हैं, बल्कि बुद्धि और ज्ञान के देवता भी माने जाते हैं।

हिन्दू धर्म में किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले गणेश जी को याद किया जाता है। मान्यता है, महादेव ने गणेश जी को ये आशीर्वाद दिया था कि जब भी पूजा या कोई शुभ कार्य होगा तो सबसे पहले तुम्हें पूजा जाएगा। इस शुभ अवसर पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं भेजकर बधाई दें।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं और संदेश (Ganesh Chaturthi Wishes)

Advertisement

1. गणेश जी का रूप निराला है, चेहरा भी कितना भोला भाला है।
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत, उसे इन्हीं ने तो संभाला है !
Happy Ganesh Chaturthi 2025 !

2. लड्डू जिनका भोग है मूषक है सवारी
सुखकर्ता दुखहर्ता जग पालन हारी !
गणेश चतुर्थी की बधाई !

3. गणपति मेरा बड़ा प्यार
जब कभी भी कोई आई मुसीबत
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला !
हैप्पी गणेश चतुर्थी !

4. चलो खुशियों का नाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाए,
खुशिमा बांट के हर जगह
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाएं।

5. भक्तो के जीवन से करते हैं दुःख-दर्दी का नाश,
भगवान् गणेश की कृपा से पूर्ण होते हैं सबके काज ।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

6. मूषक की सवारी तेरी
हर घर में पहरेदारी तेरी
तेरे बिना कोई काज ना होय
तेरी ज्योति कभी ना हारी !
हैप्पी गणेश चतुर्थी!

7. भगवान श्री गणेश की कृपा बनी रहें आप पर हर दम
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन न आये कोई गम,
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

8.आओ मिलकर गाएं, बप्पा का गुणगान,
उनकी कृपा से हो, हर इच्छा का समाधान।
गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ,
तेरे बिना है सूनी, ये धरती और आसमान।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!

9. पग में फूल खिले,
हर खुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।

10. आज वह दिन है,
जब भगवान गणेश पृथ्वी पर आए
और प्रेम से बुराई का नाश किया !
गणेश चतुर्थी की बधाई !

11. भगवान गणेश की असीम कृपा से आपका जीवन खुशियों से भर जाएं,
Happy Ganesh Chaturthi!

12. गणेश जी सदैव आपके गुरु और रक्षक बने रहें,
तथा आपके जीवन से बाधाएं दूर करें।
आपको और आपके परिवार को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

गणेश चतुर्थी केवल एक धार्मिक पर्व नहीं बल्कि जीवन में नई ऊर्जा, सफलता और सकारात्मकता की ओर कदम बढ़ाने का अवसर भी है। इस पावन पर्व पर अपने खास लोगों, रिश्तेदारों और दोस्तों को ये संदेश और शुभकामनाएं भेजकर बधाई दें और सभी के लिए मंगलकामनाएं करें।

Ganesh Aarti Lyrics In Hindi: भगवान गणेश की इन आरतियों का पाठ करने से मिलते हैं ये लाभ

Ganesh Aarti Lyrics In Hindi: भगवान गणेश को विघ्नहर्ता और शुभारंभ के देवता माना जाता है। किसी भी पूजा या शुभ कार्य से पहले सबसे पहले गणेश जी की पूजा होती है। ऐसा माना जाता है कि गणपति की आरती करने से न केवल मन को शांति मिलती है, बल्कि जीवन की कई बाधाएं भी दूर हो जाती हैं।

Ganesh Aarti Lyrics In Hindi: गणेश जी की प्रमुख आरतियां

1. जय गणेश जय गणेश देवा

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥

एक दंत दयावंत चार भुजाधारी।
माथे सिंदूर सोहे, मूसे की सवारी॥
जय गणेश…

पान चढ़े, फूल चढ़े और चढ़े मेवा।
लड्डुअन का भोग लगे, संत करें सेवा॥
आगे पढ़ें...

 

Advertisement
Next Article