W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बुधवार के दिन पढ़ ली श्री गणेश जी की ये आरती तो कटेंगे सारे दुख, घर आएगी खुशहाली

03:54 PM Nov 12, 2025 IST | Khushi Srivastava
बुधवार के दिन पढ़ ली श्री गणेश जी की ये आरती तो कटेंगे सारे दुख  घर आएगी खुशहाली
Ganesh Ji ki Aarti Lyrics in Hindi (Image: AI Generated)
Advertisement
Ganesh Ji ki Aarti: हिंदू धर्म में बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है। देवों के देव महादेव और माता पार्वती के पुत्र भगवान श्री गणेश को विघ्नकर्ता का प्रतीक माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि हर बुधवार के दिन जो भक्त इस दिन सच्चे मन से पूजा-अर्चना और आरती करते हैं। उनके सभी रूके हुए काम पूरे काम हो जाते हैं और उसके जीवन के सारे विघ्न दूर हो जाते हैं। इस लेख में गणेश जी की आरती बताई गई है, जो आप पढ़ सकते हैं।
Advertisement

Ganesh Ji ki Aarti: गणेश जी की आरती

Ganesh Ji ki Aarti Lyrics in Hindi
Ganesh Ji ki Aarti Lyrics in Hindi (Image: AI Generated)
Advertisement
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा,
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा।एक दंत दयावंत, चार भुजा धारी,
माथे सिंदूर सोहे, मूसे की सवारी।

Advertisement
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा।पान चढ़े फल चढ़े, और चढ़े मेवा,
लड्डुअन का भोग लगे, संत करें सेवा।

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा,
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा।

अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया,
बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया।

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा,
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा।

'सूर' श्याम शरण आए, सफल कीजे सेवा,
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा।

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा,
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा।

दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी,
कामना को पूर्ण करो, जाऊं बलिहारी।

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा,
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा।

भगवान गणेश की जय, पार्वती के लल्ला की जय, ओम गं गणपतये नमः

गणेश वंदना

Ganesh Ji Aarti
Ganesh Ji Aarti (Photo: AI Generated)
वर्णानामर्थसंघानां रसानां छन्दसामपि,
मंगलानां च कर्त्तारौ वन्दे वाणीविनायकौ।गजाननं भूत गणादि सेवितं,
कपित्थ जम्बू फल चारू भक्षणम्।

उमासुतं शोक विनाशकारकम्,
नमामि विघ्नेश्वर पाद पंकजम्।

यह भी पढ़ें- उत्पन्ना एकादशी के दिन भूल से भी न करें ये 10 काम, वरना हो जाएगा अनर्थ!
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

खुशी श्रीवास्तव मीडिया इंडस्ट्री में करीब 3 साल का अनुभव रखती हैं। वायरल कंटेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ और वास्तु शास्त्र टिप्स पर प्रमुखता से काम किया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई के बाद पहली बार पत्रकारिता के श्रेत्र में कदम रखा। इसके बाद अमर उजाला प्रिंट (प्रयागराज) में इंटर्नशिप की। फिलहाल खुशी, पंजाब केसरी दिल्ली के डिजिटल प्लैटफॉर्म के लिए कंटेंट राइटिंग का काम करती हैं।

Advertisement
Advertisement
×