महीनों तक Gangrape, प्रेग्नेंट हुई नाबालिग तो जिंदा दफनाने.. , पूरी घटना सुनकर उड़ जाएंगे होश
Gangrape: ओडिशा के जगतसिंघपुर जिले में बेहद शर्मनाक और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म का मामला आया है। इसके बाद जब वो लड़की गर्भवती हो गई तो उसे आरोपियों ने जिंदा दफनाने की कोशिश की। इस घटना में शामिल तीन आरोपियों में से दो आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है, जबकि तीसरा आरोपी पुलिस की पकड़ से भागा हुआ है। इस घटना की गहनता से पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
कैसे बनाया दफनाने का प्लान?
पुलिस के मुताबिक, जगतसिंहपुर के बनशबारा निवासी भाग्यधर दास और पंचानन दास नामक दो भाइयों ने तीसरे आरोपी टुल्लू बाबू के साथ मिलकर नाबालिग लड़की के साथ लंबे समय तक सामूहिक बलात्कार (Gangrape) किया। इस दौरान लड़की 5 महीने की गर्भवती हो गई। जब आरोपियों को इस बात का पता चला, तो उन्होंने इस कृत्य को छिपाने के लिए लड़की को ज़िंदा दफनाने की कोशिश की। हालांकि, समय रहते इसका पता चलने पर लड़की को बचा लिया गया, जिससे उसकी जान बच गई।
यह भी पढ़ें:चलती एंबुलेंस में Gangrape, ड्राइवर-टेक्नीशियन ने बारी-बारी से लूटी परीक्षा देने आई लड़की की आबरू
पीड़िता को कहां रखा गया है?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वारदात के बाद पीड़ित लड़की को इलाज के लिए जिला मुख्यालय के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जहां वह डॉक्टरों की निगरानी में है। पीड़िता के पिता ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और छापेमारी कर भाग्यधर दास और पंचानन दास को गिरफ्तार कर लिया है।
कहां है सभी आरोपी?
पुलिस ने बताया कि तीसरा आरोपी टुल्लू बाबू गांव से फरार हो गया है। (Gangrape) पुलिस उसकी तलाश कर रही है। नाबालिग लड़की के साथ हुए इस जघन्य अपराध को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और फरार आरोपियों को जल्द पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।