Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गैंगस्टर से समाज सुधारक बना लखा सिधाना पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार

NULL

02:52 PM May 25, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-मोगा : पंजाब के दरियाई पानी में स्वार्थी लोगों द्वारा घोले जा रहे जहरीले रसायनों को संघर्ष कर रहे गैंगस्टर से समाज सुधारक बने लखा सिधाना को मोगा में पंजाब पुलिस ने उस वक्त बुगीपुर चौक में गिरफ्तार कर लिया, जब वह 28 मई को होने वाले शाहकोट उपचुनावों में कांग्रेस के लिए वोट मांग रहे मंत्रियों को दरियाओं का गंदला पानी भेंट करने जा रहे थे।

गिरफ्तार किए गए लोगों को पुलिस स्टेशन महिमा में बंद किया गया है। लखा सिधाना के साथ समाज-सुधारक बाबा हरदीप सिंह महिराज और उनके कई दर्जन साथी भी थे। इस अवसर पर चुनिंदा पत्रकारों से बातचीत करते हुए लखा सदाना ने बताया कि पंजाब सरकार की लापरवाहियों का ही नतीजा है कि कीड़ी अफगान फैक्ट्री हादसे में चडढा शूगर मिल के मालिकों के खिलाफ कई दिन बीत जाने के बावजूद कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं हुई।

स्मरण रहे कि पंजाब के दरियाई पानी में अनगिनित हजारों फैक्ट्रीयों के दूषित पानी से हो रहे मिश्रण की घटना ने पंजाबियों को दहला रखा है और सरकारें भी अपने प्रति बनती जिम्मेदारियां निभाने से गुरेज कर रही है।

एक तरफ पंजाब के लोग पशु और जल- जीव दूषित पानी होने के कारण खतरनाक बीमारियों का शिकार होकर मौत के मुंह में जा रहे है और दूसरी तरफ फैक्ट्री मालिको को बचाने के लिए प्रशासन जोर लगा रहा है। लखा सिधाना जो पंजाबी मां-बोली के प्रधान भी है, ने दरियाई पानी को प्रदूषण से तुरंत रोकने और प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रीयों को ताले लगाने की मांग भी की।

– सुनीलराय कामरेड

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ ।

Advertisement
Advertisement
Next Article