W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बठिंडा केंद्रीय जेल में भिड़े गैंगस्टर, बंबीहा गुट समर्थक ने विक्की गोंडर समर्थक गैंगस्टर की की दोनों टांगे और हाथ तोड़े , पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी

पंजाब की बठिंडा स्थित हाई सिक्योरिटी केंद्रीय जेल में 302 के मामले में सजायाफता कुख्यात गैंगस्टर नवदीप सिंह चटठा को दूसरे गैंगस्टर के समूह के सदस्यों ने बुरी तरह मारपिटाई की है।

10:58 PM May 17, 2020 IST | Shera Rajput

पंजाब की बठिंडा स्थित हाई सिक्योरिटी केंद्रीय जेल में 302 के मामले में सजायाफता कुख्यात गैंगस्टर नवदीप सिंह चटठा को दूसरे गैंगस्टर के समूह के सदस्यों ने बुरी तरह मारपिटाई की है।

बठिंडा केंद्रीय जेल में भिड़े गैंगस्टर  बंबीहा गुट समर्थक ने विक्की गोंडर समर्थक गैंगस्टर की की दोनों टांगे और हाथ तोड़े   पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी
लुधियाना-बठिंडा : पंजाब की बठिंडा स्थित हाई सिक्योरिटी केंद्रीय जेल में 302 के मामले में सजायाफता कुख्यात गैंगस्टर नवदीप सिंह चटठा को दूसरे गैंगस्टर के समूह के सदस्यों ने बुरी तरह मारपिटाई की है। तेज हथियारों से एक शख्स को काट डाला। इसी बीच जख्मी गुट के समर्थकों ने पुलिस के सामने देख लेने का चेलेंज भी दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस को जब इस घटना का पता चला तो जख्मियों को तुरंत सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। खून से लथपथ गैंगस्टर को गंभीर चोटे लगने की खबर है। उसके सिर और टांगों पर काफी खून बह रहा था। बताया जा रहा है कि यह वन क्लास का गैंगस्टर है और इसपर पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कई मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है।  यह घटना रविवार की है। खबर लिखे जाने के दौरान पता चला है, गैंगस्टर नवदीप को गंभीर हालत देखते हुए उसे फरीदकोट मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।
बताया जाता है कि जेल में ही बंद जालंधर निवासी गैंगस्टर राहुल सूद  और अजय कुमार गैंगस्टर च_ा की सेल के लोहे की पत्तारियां तोडक़र अंदर घुस गए हो गए और सेल में सो रहे च_ा पर अचानक बोल दिया। शोर-शराबा होने पर जेल में तैनात सीआरपीएफ जवान व जेल सुरक्षा कर्मी दौडक़र वहां पहुंचे और खून से लथपथ गैंगस्टर च_ा को हमलावरों से छ़ुड़ाया। सूत्रों के मुताबिक (विक्की गौंडर ग्रुप से संबंधित) घायल गैंगस्टर च_ा की मेडिकल लीगल रिपोर्ट (एमएलआर) बनाकर संबंधित थाना कैंट को भेजी गई किंतु गैंगस्टर ने पुलिस के पास बयान दर्ज करवाने से इंकार कर दिया, फिलहाल थाना कैंट पुलिस ने जेल सुपरिटेंडेंट की तरफ से भेजी गई शिकायत के आधार पर राहुल सूद और फरीदकोट निवासी गैंगस्टर अजय सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। यह भी पता चला है कि गैंगस्टर नवदीप सिंह च_ा के खिलाफ हत्या, लूटपाट, मारपीट के एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है। हमला करने वाले (बंबीहा ग्रुप से संबंधित) गैंगस्टर राहुल सूद व अजय सिंह पर हत्या, मारपीट, लूटपाट समेत कई संगीन मामले दर्ज है। दोनों आरोपितों से जेल में बीती 20 अप्रैल को मोबाइल फोन मिलने पर केस दर्ज हुआ था। इससे पहले भी चार बार इन दोनों गैंगस्टरों से मोबाइल फोन बरामद हो चुके है।
जेल सुपरिटेंडेंट मंजीत सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह सेल खुलने पर तीनों गैंगस्टर चाय नाश्ता करने के बाद अपने-अपने सैल में चले गए। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर च_ा अपने सैल में जाकर सो गया, जबकि गैंगस्टर राहुल सूद और अजय कुमार ने सैल में बनी लोहे की खिडक़ी से लोहे की पत्तरियां तोडक़र च_ा के सैल में दाखिल हुए और अचानक सोते हुए च_ा पर हमला कर दिया।  चीखने चिल्लाने की आवाज सुनने के बाद सैल के बाहर तैनात सीआरपीएफ व सुरक्षा कर्मियों ने अंदर जाकर उसे बचाया और तुरंत उपचार के लिए जेल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 
गैंगस्टर च_ा का इलाज करने वाले डाक्टरों के अनुसार हमला बहुत बुरे तरीके से किया गया है। उसकी दोनों टांगों के अलावा दो हाथों की सात से आठ हडिड्यां तोड़ दी गई हैं। उसके सिर पर भी गहरी चोटे है। इसके चलते गैंगस्टर च_ा को इलाज के लिए अब फरीदकोट मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया है।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×