गैंगस्टर गोरू बच्चा के रिश्तेदार को मारी गोली
NULL
लुधियाना : स्थानीय सतजोत नगर में गैंगवार के चलते मोटर साइकिल सवार हथियारबंद अज्ञात नौजवानों ने कुख्यात गैंगस्टार गोरू बच्चा के नजदीकी रिश्तेदार को उसके घर के बाहर गोली मार दी। रक्तरंजित अवस्था में उसे नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। यह समस्त घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है और पुलिस ने समस्त इलाके को खंगालना शुरू कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक देर शाम दुगरी धांधरा रोड पर उस समय दहशत का माहौल बन गया जब दो बाइक सवार युवकों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी।
घायल शख्स की पहचान सतजोत नगर निवासी वरुण कुमार के रूप में हुई है, जो जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इधर एसीपी रमनदीप सिंह भुल्लर ने बताया कि दो नौजवान उनके घर में आए और उन्होंने आते ही गेट खटकाया और नाम पूछा तो उसके भाई वरुण को गोली मार दी और पिस्तौल लहराते हुए एक हवाई फायर कर वहां से भाग गए पुलिस की मदद से उन दोषियों को तलाश जारी है और दोषियों को किसी कीमत पर बखशा नहीं जाएंगा।
घर में मौजूद गंभीर रुप से जख्मी वरुण की बुआ मनजीत कौर ने बताया हम अपने घर में थे जब दो नौजवान आए और उन्होंने आते ही वरुण के बारे में पूछा तो उन्होंने गोली चला दी उनके हाथ में पिस्तौल था, एक गोली वरुण की टांग में लगी और दूसरी गोली हवा में फायर कर वहां से भाग गए। इसी तरह उनके भाई ने भी बताया कि 2 लोग आए थे जिनको हम जानते नहीं थे जैसे ही वह आए उन्होंने गोली चला दी और कहा कि पुलिस को सूचित किया गया और इलाका निवासियों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
– सुनीलराय कामरेड
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।