For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सारा अली खान ने मां अमृता संग किया गणपति बप्पा का स्वागत, बुआ सबा पटौदी का आया ऐसा रिएक्शन

गणेश चतुर्थी के खास मौके पर सारा अली खान ने दो तस्वीरें शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। सारा अली खान के इन फोटोज को फैन्स और सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। सारा की तस्वीरों पर बुआ सबा ने भी कॉमेंट किया है।

11:45 AM Sep 01, 2022 IST | Desk Team

गणेश चतुर्थी के खास मौके पर सारा अली खान ने दो तस्वीरें शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। सारा अली खान के इन फोटोज को फैन्स और सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। सारा की तस्वीरों पर बुआ सबा ने भी कॉमेंट किया है।

सारा अली खान ने मां अमृता संग किया गणपति बप्पा का स्वागत  बुआ सबा पटौदी का आया ऐसा रिएक्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी फिल्मों के अलावा अपनी वीडियो और फोटो के
लिए खूब लाइमलाइट बटोरती हैं। सारा की सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है
ऐसे में सारा भी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं इसलिए वह सोशल मीडिया क्वीन
कहलाती हैं। वह हमेशा अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं।

Sara Ali Khan Monochrome, HD wallpaper | Peakpx

ईद और दीवाली जैसे खास मौकों पर तो एक्ट्रेस स्पेशली अपने फैंस को बधाई देती
हैं। ऐसे में गणेश चतुर्थी के खास मौके पर भी सारा ने अपने फैंस के साथ अपनी कुछ
तस्वीरें साझा की हैं जिन पर उनके चाहने वालों अपना खूब प्यार बरसा रहे हैं। सारा
की तस्वीर पर उनकी बुआ सबा पटौदी को भी काफी पसंद आई है उन्होंने भी फोटो पर अपना
रिएक्शन दिया है।

Saba Ali Khan Shares Her Nephews Taimur And Ibrahim Photo | सबा अली खान ने  शेयर की भतीजों की फोटो

सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर गणेश चतुर्थी के खास मौके पर दो तस्वीरें शेयर
की हैं। इन तस्वीरों में सारा अली खान अपनी मां अमृता के साथ नजर आ रही हैं। वहीं
साथ में गणपति बप्पा नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में मां-बेटी की बॉन्डिंग काफी
प्यारी लग रही है। पहली तस्वीर में सारा और अमृता गणपति बप्पा के साइड में खड़ी
दिख रही है जबकि दूसरी तस्वीर में अमृता सारा के कंधे पर हाथ रखकर खड़ी नजर आ रही
हैं।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी गणेश चतुर्थी, गणपति बप्पा मोर्या।‘ सारा के पोस्ट पर उनकी
बुआ और सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘माशा अल्लाह, आप तीनों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।‘ वहीं सारा के एक फैन ने लिखा, ‘सारा, तुम कैसे हर बार दिल जीत लेती हो।‘वहीं एक दूसरे ने कमेंट किया,’सारा का सारा
रारा अंदाज, दिलखुश।‘ इसके साथ ही ढेर सारे सोशल मीडिया यूजर्स ने
एक्ट्रेस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान को आखिरी बार फिल्म अतरंगी रे में
देखा गया था। उस फिल्म में सारा के साथ अक्षय कुमार और धनुष लीड रोल में थे। सारा
अली खान जल्दी ही विक्की कौशल के साथ एक फिल्म में नजर आएंगी, जिसका टाइटर अभी तय नहीं हुआ है। वहीं वो विक्रांत मैसी के साथ भी फिल्म गैसलाइट
में जलवा बिखेरेंगी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×