Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Garbage Cafe: इस कैफे में कचरे के बदले मिलेगा ब्रेकफास्ट,लंच और डिनर,जाने इस अनोखे कैफे के बारे में

दक्षिण दिल्ली नगर निगम की अनोखी पहल

05:23 AM Dec 11, 2024 IST | Prachi Kumawat

दक्षिण दिल्ली नगर निगम की अनोखी पहल

Advertisement

अक्सर लोग कचरा फैलाते देखे जा सकते हैं। स्नैक्स खाया और रैपर फेंक दिया

लेकिन जरा सोचिए, अगर आपको इस प्लास्टिक कचरे के बदले फिर से कुछ खाने को मिल जाए, तो कितना अच्छा होगा न

इस गारबेज कैफे में लोगों को प्लास्टिक कचरे के बदले खाना मिलेगा। इस कैफे में कचरे देकर लोग ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर कर सकते हैं या फिर मिठाई खा सकते हैं

बता दें दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत इस मुहिम की शुरुआत की है

इसके तहत लोगों को गारबेज कैफे में 1 किलो कचरे के बदले खाना मिलेगा

इस मुहिम को लेकर एक स्लोगन भी लिखा गया है। जिसमें लिखा है, ‘Bring waste plastic from house and get free meal’, यानी कचरा लेकर आएं, मुफ्त में खाना खाएं

उन्होंने आगे कहा कि लो लोग दिन में आएंगे, उन्हें लंच या मिठाई दी जाएगी

वहीं रात में कचरा लेकर आने वालों को डिनर या मिठाई मिलेगी

नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर राधा कृष्ण के मुताबिक, जो लोग कचरा देकर जाते हैं, उसे डी-कम्पोज किया जाता है

Advertisement
Next Article