W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

देव डोलियों को लेकर गढ़वाल महासभा हरिद्वार ने की बैठक आयोजित

शिव विश्राम गृह अपर रोड हरिद्वार में आयोजित गढ़वाल महासभा हरिद्वार के द्वारा प्रतिवर्ष होने वाली माँ धारी देवी एवं भगवान नागराजा देव डोली शोभायात्रा के विषय में गढ़वाल महासभा के तत्वाधान में 14 जनवरी 2023 को मकर संक्रांति के पावन पर्व पर होने वाली देव डोली शोभायात्रा के लिए एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया।

03:52 PM Nov 29, 2022 IST | Desk Team

शिव विश्राम गृह अपर रोड हरिद्वार में आयोजित गढ़वाल महासभा हरिद्वार के द्वारा प्रतिवर्ष होने वाली माँ धारी देवी एवं भगवान नागराजा देव डोली शोभायात्रा के विषय में गढ़वाल महासभा के तत्वाधान में 14 जनवरी 2023 को मकर संक्रांति के पावन पर्व पर होने वाली देव डोली शोभायात्रा के लिए एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया।

देव डोलियों को लेकर गढ़वाल महासभा हरिद्वार ने की बैठक आयोजित
Advertisement
हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी): शिव विश्राम गृह अपर रोड हरिद्वार में आयोजित गढ़वाल महासभा हरिद्वार के द्वारा प्रतिवर्ष होने वाली माँ धारी देवी एवं भगवान नागराजा देव डोली शोभायात्रा के विषय में गढ़वाल महासभा के तत्वाधान में 14 जनवरी 2023 को मकर संक्रांति के पावन पर्व पर होने वाली देव डोली शोभायात्रा के लिए एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें माँ धारी देवी नागराजा उपासक आचार्य श्री सुरेंद्र प्रसाद सुन्दरियाल जी महाराज उपस्थित थे उन्होंने गढ़वाल महासभा के सम्मानित कोर कमेटी के सदस्यों एवं पदाधिकारियों को देव डोली शोभायात्रा के विषय में प्रकाश डाला और विचार विमर्श किया गया।
Advertisement
 देव डोली शोभायात्रा जनवरी में माँ धारी देवी थाना नेहरू नगर कालोनी धरमपुर देहरादून से प्रारम्भ होकर हरॉवाला, डोईवाला, ऋषिकेश में रायवाला में नगर भ्रमण के पश्चात 14 जनवरी को दिन में 12 बजे हरिद्वार में पहुँचेगी, जिसका रात्रि विश्राम हरिद्वार में शिव विश्राम गृह अपर रोड हरिद्वार में ही होगा। गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष मुकेश जोशी ने बताया कि इस शोभायात्रा का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड की देव संस्कृति का प्रचार प्रसार करना है एवं देश प्रदेश में रह रहे समस्त भक्त जनों के कल्याण की भावना को लेकर ऐसे दिव्य डोली शोभायात्रा को महाराज कर रहे हैं, ईश्वर से यह सौभाग्य गढ़वाल महासभा हरिद्वार को प्राप्त हुआ है। गढ़वाल महासभा के संयोजक महंत अनिल गिरी जी ने कहा कि बड़े हर्ष एवं खुशी की बात है कि माँ धारी देवी जी और देव नागराजा जी की शोभायात्रा का स्वागत कार्यक्रम एवं स्नान कार्यक्रम को भक्ति और श्रद्धा से पूर्ण करने का सहयोग गढ़वाल महासभा हरिद्वार के सदस्यों ने लिया है।
गढ़वाल महासभा के महामंत्री प्रमोद डोभाल ने कहा कि माँ धारी देवी जी देव डोली एवं देव नागराजा शोभायात्रा में बड़ी संख्या में संत समाज और सामाजिक संगठन, व्यापारी वर्ग, एवं मातृशक्ति और गढ़वाल महासभा के समस्त सदस्य और पदाधिकारी इसमें सपरिवार भागीदारी करेगें और देव डोली शोभायात्रा को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेगें। सभा में महंत अनिल गिरी, अध्यक्ष मुकेश जोशी, तुषार धस्माना जी, देवेन्द्र दत्त शर्मा, जसराम ढौंडियाल, महामंत्री प्रमोद डोभाल, अनुज कोठियाल, मुकेश कोठियाल, प्रतिमा बहुगुणा, सुषमा रावत, आशुतोष गिरी, प्रेम प्रकाश धस्माना, सच्चिदानंद भट्ट, रमेश रतूड़ी, आदेश गिरी, अनिल रावत आदि ने अपने विचार रखे। सभा की अध्यक्षता गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष मुकेश जोशी और संचालन महामंत्री प्रमोद कुमार डोभाल ने किया। ————————‌देव डोलियों को लेकर गढवाल महासभा के पदाधिकारी बैठक लेते हुए। (छाया : पंजाब केसरी)
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×