Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

बीकानेर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से मचा हड़कंप, 9 की मौत, कई घायल

बीकानेर में गैस सिलेंडर विस्फोट से 9 लोगों की जान गई

11:14 AM May 08, 2025 IST | Aishwarya Raj

बीकानेर में गैस सिलेंडर विस्फोट से 9 लोगों की जान गई

राजस्थान के बीकानेर जिले में एक दुकान में गैस सिलेंडर विस्फोट से 9 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। यह घटना मदन मार्केट में हुई, जहां राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें जुटी हैं। विस्फोट के कारण इमारत की छत ढह गई, जिससे कई लोग मलबे में दब गए।

राजस्थान के बीकानेर जिले में बुधवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया जब मदन मार्केट स्थित एक दुकान में गैस सिलेंडर फटने से जोरदार विस्फोट हुआ। यह घटना बीकानेर शहर के व्यस्त कोतवाली थाना क्षेत्र में घटी, जहां बाजार में रोज़ाना बड़ी संख्या में लोग आते हैं। विस्फोट इतना ज़बरदस्त था कि दुकान वाली इमारत की पहली मंज़िल की छत ढह गई, जिससे दर्जनों लोग मलबे में दब गए। घटना के समय दुकान में सोने-चांदी के आभूषणों से संबंधित काम चल रहा था। इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। राहत कार्य के लिए NDRF, SDRF, सिविल डिफेंस और पुलिस की टीमें मौके पर जुटी हुई हैं। मलबा हटाने का काम देर शाम तक जारी रहा। बीकानेर प्रशासन और पुलिस द्वारा मौके की निगरानी की जा रही है। घायलों को बीकानेर के प्रमुख अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

राहत कार्य में जुटीं चार एजेंसियां

हादसे के तुरंत बाद प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस और स्थानीय पुलिस की टीमें संयुक्त रूप से मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने में लगी रहीं। अब तक मलबे से कुल 9 शव निकाले जा चुके हैं, जबकि आठ गंभीर रूप से घायलों को बीकानेर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत कार्य देर शाम तक जारी रहा।

सोने-चांदी की दुकान बनी हादसे की वजह

एएसपी विशाल जांगिड़ के मुताबिक घटना उस दुकान में हुई जहां आभूषण बनाने का काम चल रहा था। शुरुआती जांच में पता चला है कि दुकान में रखे गैस सिलेंडरों में से एक में लीकेज हो गई थी, जिससे आग लग गई और तेज धमाका हुआ। धमाके से पूरी इमारत हिल गई और ऊपर की मंज़िल की छत ढह गई।

नेताओं ने जताया शोक, जांच जारी

राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली ने घटना पर शोक जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “बीकानेर में गैस सिलेंडर विस्फोट से 9 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।”पुलिस और प्रशासन की ओर से घटना की जांच की जा रही है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सिलेंडर में विस्फोट तकनीकी कारणों से हुआ या लापरवाही के चलते।

Advertisement
Advertisement
Next Article