कोरोना की दूसरी लहर का कहर, महाराष्ट्र के अहमदनगर में 1 महीने के अंदर 9000 से अधिक बच्चे हुए संक्रमित
महाराष्ट्र के अहमदनगर में मई महीने के अंदर 9,900 से अधिक नाबालिग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, लेकिन इनमें से 95 प्रतिशत से अधिक में संक्रमण के लक्षण नहीं थे और हालात चिंताजनक नहीं है।
03:13 PM Jun 01, 2021 IST | Desk Team
Advertisement 
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने नाबालिग बच्चों पर कहर बरपाया है। राज्य के अहमदनगर में मई महीने के अंदर  9,900 से अधिक नाबालिग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, लेकिन जिला प्रशासन ने दावा किया कि इनमें से 95 प्रतिशत से अधिक में संक्रमण के लक्षण नहीं थे और हालात चिंताजनक नहीं है।
Advertisement 
जिलाधिकारी राजेंद्र भोसाले ने बताया कि इस साल मई महीने के अंदर में अहमदनगर में संक्रमण के कुल 86,182 मामले सामने आए। उन्होंने बताया ,‘‘इनमें से 9,928 लोग नाबालिग हैं, जो कुल मामलों का 11.5 प्रतिशत है।’’ जिलाधिकारी ने बताया कि जिन 9,928 नाबालिगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, उनमें से 6,700 लोग 11 से 18 वर्ष की आयु के हैं, 3,100 एक से दस वर्ष के बीच हैं वहीं कुछ एक वर्ष से कम आयु के भी हैं।
Advertisement 
उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि इनमें से 95 प्रतिशत लोगों में संक्रमण के लक्षण नहीं थे, इसलिए चिंता की बात नहीं है। संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के चलते यह जरूरी है कि बच्चों पर ज्यादा ध्यान दिया जाए।’’ अहमदनगर के बालरोग कार्यबल के सदस्य डॉ सचिन सोलाट ने कहा कि यह संख्या काफी अधिक है लेकिन ‘‘हालात चिंताजनक कतई नहीं हैं’’ क्योंकि संक्रमण की चपेट में आए नाबालिगों में संक्रमण के लक्षण नहीं थे।
उन्होंने कहा कि जिले के निगम अस्पताल में भर्ती 350 से 370 मरीजों में से पांच या छह बच्चे हैं। इतनी बड़ी संख्या में बच्चों के संक्रमण की चपेट में आने के कारण के बारे में पूछे जाने पर डॉ सोलाट ने कहा, ‘‘अधिकतर मामलों में बच्चों में संक्रमण अभिभावकों या परिवार के अन्य वयस्क सदस्यों से पहुंचा।’’
Advertisement 

 Join Channel
 Join Channel 
  
  
  
  
  
 