
गौहर खान ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार से शादी की है। इन दिनों दोनों की शादी की फोटोज और वीडियो खूब वायरल हो रही है। ऐसे में गौहर अभी अपनी नई शादी- शुदा ज़िन्दगी को एन्जॉय कर रही है।

अब नया साल आया है तो दोनों एक-दूसरे के साथ क्वॉलिटी टाइम गुज़ारेंगे ही। अब गौहर ने एक बार फिर अपनी और जैद की एक ख़ास वीडियो फैंस के साथ शेयर की है।

इस वीडियो में गौहर खान और जैद दरबार एक-दूसरे का हाथ थामे चलते नजर आ रहे हैं, जबकि बैकग्राउंड में ये मोह-मोह के धागे गाना बज रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए गौहर खान ने कैप्शन में लिखा, 'जब दूल्हा दुल्हन से मिला।'

गौहर खान के अलावा जैद ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में भी मोह-मोह के धागे गाना बैकग्राउंड में बज रहा है, लेकिन लोकेशन अलग है। इस वीडियो को शेयर करते हुए जैद दरबार ने प्यार भरा कैप्शन लिखा है। जैद ने लिखा, 'मैं तुम्हारे साथ बड़ा होना चाहता हूं गौहर।'

अब दोनों के फैंस इनके इस वीडियो को पसंद कर रहे है। गौहर और जैद को साथ में खुश देख सभी इन्हे बधाइयाँ दे रहे है।