गौरी खान के रेस्टोरेंट पर नकली पनीर का आरोप, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
शाहरुख की पत्नी के रेस्टोरेंट पर नकली पनीर का आरोप, इन्फ्लुएंसर का दावा
बॉलीबुड सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान का मुंबई का मशहूर रेस्टोरेंट ‘टोरी’ अपने आलीशान इंटीरियर और मशहूर हस्तियों के आने के लिए जाना जाता है। ये अब एक अजीब कारण से चर्चा में है। किंग खान की पत्नी के इस रेस्टोरेंट पर गंभीर आरोप लगाया गया है। दावा किया गया है कि इसमें नकली पनीर मिलता है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने रेस्टोरेंट के पनीर को ‘नकली’ करार दिया है। इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर सार्थक सचदेवा ने टोरी में जाकर सबकुछ सामने से दिखाया। साथ ही, रेस्टोरेंट टोरी ने भी इस पर रिएक्ट किया है।
गौरी खान के रेस्टोरेंट पर लगे गंभीर आरोप
गौरी खान फिल्मों में सक्रिय नहीं हैं, लेकिन बॉलीवुड में उनकी पहचान पॉपुलर बिजनेस वुमेन के तौर पर हैं। उनका एक आलीशान रेस्टोरेंट टोरी पाली हिल में है। इसकी शुरुआत शाह रुख खान की वाइफ ने साल 2024 में की थी। 19 साल के लोकप्रिय यूट्यूबर सार्थक ने गौरी के स्वामित्व वाले रेस्टोरेंट पर नकली पनीर देने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर दावा किया है कि शाह रुख की वाइफ के रेस्टोरेंट के पनीर का परीक्षण फेल रहा है। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं, लोगों को आलीशान रेस्टोरेंट टोरी के बारे में यह जानकर हैरानी हो रही है।
रेस्टोरेंट ने यूट्यूबर के आरोप पर दी प्रतिक्रिया
इंस्टाग्राम पर इंफ्लुएंसर सार्थक के वीडियो को 5.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वायरल वीडियो पर गौरी खान के रेस्टोरेंट टोरी ने भी आधिकारिक पेज के जरिए कमेंट किया है। इसमें लिखा गया कि ‘डिश के आयोडीन टेस्ट में स्टार्च की मौजूदगी को दिखाया गया है, पनीर की शुद्धता को बिल्कुल भी नहीं। यह सोया बेस्ड रेसिपी है, जिसमें कुछ ऐसे इंग्रीडिएंट्स हैं, जिससे यह रिजल्ट आया है। हम अभी भी अपने पनीर और सभी डिश की शुद्धता की बात पर कायम है।