Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गौतम अडानी और एलन मस्क को एक ही दिन में 25.1 अरब डॉलर की चपत

टेस्ला (Tesla Share Price) और अडनी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों ने गोता क्या लगा दुनिया के अरबपति नंबर वन (World Richest Person) एलन मस्क (Elon Musk) और एशिया के सबसे बड़े रईस गौतम अडानी (Gautam Adani) क….

08:13 AM Oct 04, 2022 IST | Desk Team

टेस्ला (Tesla Share Price) और अडनी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों ने गोता क्या लगा दुनिया के अरबपति नंबर वन (World Richest Person) एलन मस्क (Elon Musk) और एशिया के सबसे बड़े रईस गौतम अडानी (Gautam Adani) क….

टेस्ला (Tesla Share Price) और अडनी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों ने गोता क्या लगा दुनिया के अरबपति नंबर वन (World Richest Person) एलन मस्क (Elon Musk) और एशिया के सबसे बड़े रईस गौतम अडानी (Gautam Adani) की संपत्ति एक ही दिन में 25.1 अरब डॉलर कम हो गई। यह रकम अगर रुपये में बदले तो 20,47,76,96,95,000 हो जाती है। 
Advertisement
एक ही दिन में अडानी को 9.67 अरब डॉलर का झटका
अडानी ग्रुप की कंपनियों अडानी पावर, अडानी विल्मर, अडानी इंटर प्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, अडानी ग्रीन और अडानी टोट गैस के शेयर सोमवार को औंधेमुंह गिर गए। इसका असर उनकी संपत्ति पर पड़ा और एक ही दिन में उन्होंने 9.67 अरब डॉलर गंवा दिए। इसका असर उनकी रैंकिंग पर भी पड़ा और ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में वह बर्नार्ड अर्नाल्ट से पिछड़ कर चौथे स्थान पर आ गए।
अब इस लिस्ट में एलनम मस्क 223 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ पहले, जेफ बेजोस कुल संपत्ति 139 अरब डॉलर के साथ दूसरे और बर्नार्ड अर्नाल्ट 130 अरब डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर हैं। अडानी की संपत्ति अब केवल 120 अरब डॉलर रह गई है। मुकश अंबानी 81.9 अरब डॉलर के साथ 10वें स्थान पर है।
एलन मस्क ने गंवाए 15.5 अरब डॉलर
शेयरों की पिटाई के कारण दुनिया रईस नंबर 1 एलन मस्क की संपत्ति में भी 15.5 अरब डॉलर की सेंध लगी है। उनकी कंपनी टेस्ला के शेयर सोमवार को 8.61 फीसद टूटकर बंद हुए थे। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट में सोमवार को गौतम अडानी और एलन मस्क टॉल लूजर रहे। दोनों की संपत्ति में 25.1 अरब डॉलर की कमी हो गई।
औंधेमुंह गिरे अडानी ग्रुप के शेयर
अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर सोमवार को औंधेमुंह गिर गए। एटीजीएल 7.90 फीसद टूटकर 3076 रुपये पर बंद हुआ तो अडानी पावर 4.99 पर्सेंट की लोअर सर्किट के साथ 354.85 रुपये पर। अडानी विल्मर में 5 फीसद का लोअर सर्किट लगा और यह 717.75 रुपये पर बंद हुआ। अडानी इंटर प्राइजेज 8.42 पर्सेंट टूटकर 3164.75 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, अडानी पोर्ट 4.35 फीसद टूटकर 784.95 और अडानी ग्रीन एनर्जी 7.65 फीसद लुढ़ककर 2087.85 रुपये पर बंद हुआ।
Advertisement
Next Article