Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गौतम और हिम्मत की दिल्ली टीम में वापसी

NULL

08:24 PM Feb 19, 2018 IST | Desk Team

NULL

दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर और प्रतिभशाली बल्लेबाजी हिम्मत सिंह की विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल के लिए दिल्ली की टीम में वापसी हुई है। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ की सीनियर चयन समिति तथा कप्तान इशांत शर्मा ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन किया है लेकिन अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में मैच विजयी शतक बनाने वाले मनजोत कालरा को स्टैंड बाई में रखा गया है। है। टीम में तीन बदलाव किए गए हैं जिसमें क्षितिज शर्मा, सुबोध भाटी और मनन शर्मा के बदले गौतम गंभीर, हिम्मत सिंह और हर्ष त्यागी को लाया गया है। दिल्ली को क्वार्टर फाइनल में गुरूवार को पालम मैदान में आंध, से खेलना है जिसने लीग में अपने सभी छह मैच जीते हैं जबकि दिल्ली के टीम लीग में लगातार चार मैच जीतने के बाद अगले दो मैच हार गयी थी।

गंभीर टखने के चोट के कारण लीग चरण में नहीं खेल पाए थे। उन्होंने अपना फिटनेस प्रमाणपत्र टीम प्रबंधन को दिया और फिर उनका चुना जाना एक औपचारिकता मात्र रह गया। 21 वर्षीय हिम्मत ने रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के फाइनल तक के सफर में 66, 60, 71, 99 और 45 रन बनाये थे जबकि लेफ्ट आर्म स्पिनर त्यागी को मनन शर्मा पर प्राथमिकता दी गयी। त्यागी का जूनियर सर्किट में शानदार प्रदर्शन रहा है।

अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में मैच विजयी शतक बनाने वाले मनजोत कालरा को टीम के शीर्ष क्रम में गंभीर, उन्मुक्त चंद, हितेन दलाल, ध्रुव शौरी, नीतीश राणा और ऋषभ पंत के रहते पांच वैकल्पिक खिलाड़यों में ही जगह मिल पायी।

टीम : इशांत शर्मा (कप्तान), गौतम गंभीर, उन्मुक्त चंद, हितेन दलाल, नीतीश राणा, ध्रुव शौरी, ऋषभ पंत, ललित यादव, कुलवंत खेजरोलिया, प्रदीप सांगवान, नवदीप सैनी, पवन नेगी, हर्ष त्यागी, हिम्मत सिंह और मिलिंद कुमार।
वैकल्पिक: अनुज रावत, सुबोध भाटी, मनजोत कालरा, मनन शर्मा और शिवम शर्मा।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करे।

Advertisement
Advertisement
Next Article