इस खिलाड़ी के साथ हो रही है नाइंसाफी, गौतम गंभीर कर रहे हैं अन्याय
Gautam Gambhir Doing injustice Washington Sundar: साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट के फैसलों पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। सबसे बड़ी चर्चा इसी बात की है कि नंबर तीन पर साई सुदर्शन की जगह अचानक वॉशिंगटन सुंदर को क्यों उतारा गया? सुंदर ने टेस्ट क्रिकेट में निचले क्रम में अच्छा योगदान दिया है, और कोलकाता टेस्ट में भी उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। पहली पारी में 29 और दूसरी में 31। इसके बावजूद उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी देना सभी को हैरान कर रहा है।
Gautam Gambhir Doing injustice Washington Sundar: पूर्व खिलाड़ी ने खड़े किए सवाल

पूर्व भारतीय विकेटकीपर Dinesh Karthik ने इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि गौतम गंभीर ऑलराउंडर्स को ज्यादा तरजीह देते हैं, लेकिन सुंदर को बल्लेबाजी क्रम में इतना ऊपर भेजना जल्दबाजी वाला कदम लगता है। कार्तिक ने तर्क दिया कि अगर सुंदर नंबर तीन पर बैटिंग करेंगे, तो उन्हें प्रैक्टिस के दौरान ज्यादा समय बल्लेबाजी को देना होगा, जिससे उनकी गेंदबाजी कमजोर पड़ सकती है।

कार्तिक ने कहा, "वॉशिंगटन सुंदर को आप टेस्ट में किस रूप में देखते हैं? एक गेंदबाज जो बल्लेबाजी कर सकता है या अब एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज? अगर आप उन्हें नंबर 3 पर भेज रहे हैं, तो संदेश साफ है कि आप उनसे बल्लेबाजी को प्राथमिकता में रखने को कह रहे हैं। लेकिन यह शारीरिक रूप से संभव नहीं कि कोई खिलाड़ी दोनो भूमिकाओं में बराबर अच्छा हो सके।"
निचले क्रम में मौका देने की अपील

कार्तिक ने सुंदर की भूमिका को पेंचीदा बताया। सुंदर मुख्य रूप से एक गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं, जिनसे निचले क्रम में रन की उम्मीद रहती है। लेकिन गंभीर ने उन्हें नंबर तीन भेजकर उनकी भूमिका ही बदल दी। कार्तिक के अनुसार, यह बदलाव टेम्परेरी समाधान तो हो सकता है, लेकिन लंबे समय में यह सुंदर की गेंदबाजी को नुकसान पहुंचा सकता है, जो टीम के लिए बड़ी समस्या बन सकती है।
Also Read: कप्तान रोहित शर्मा का हुआ कमबैक! वनडे सीरीज में करेंगे टीम इंडिया की अगुवाई?

Join Channel