गौतम गंभीर ने पहली बार शेयर की नन्ही बेटी की तस्वीरें,आप भी देखिये
NULL
05:56 PM Jul 15, 2017 IST | Desk Team
आपको बता दें गौतम गंभीर पिछले महीने एक बार फिर पिता बने है, 21 जून में उनके घर आई एक और नन्ही परी। इससे पहले वर्ष 2014 में अपनी बेटी अज़ीम के पिता बने थे। गौतम गंभीर ने वर्ष 2011 नताशा जैन से विवाह किया था। हाल ही में उन्होंने गर्व के साथ अपनी प्यारी बेटी की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है , जिसके बाद उनके तमाम चाहने वालों ने उन्हें बधाई देनी शुरू कर दी है।
Advertisement
आप कह सकते है इस वक्त गौतम गंभीर के पास जश्न मनाने का भरपूर मौका है और हो भी क्यों न भगवान् ने उन्हें और उनके परिवार को इतना खूबसूरत तोहफा जो दिया है। हमारी तरफ से भी गौतम गंभीर को ढेर सारी शुभकामनाये और बस हमे इंतज़ार है उनके पुरे परिवार के साथ तस्वीर का जिसमे वो अपनी दोनों बेटियों और पत्नी के साथ नज़र आएंगे।
Advertisement