शीला दीक्षित के निधन पर भारतीय टीम के इन खिलाड़ियों ने जताया शोक
बीते शनिवार को कांग्रेस पार्टी की दिग्गज नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का निधन हो गया। 81 साल की शील दीक्षित की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।
07:40 AM Jul 21, 2019 IST | Desk Team
बीते शनिवार को कांग्रेस पार्टी की दिग्गज नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का निधन हो गया। 81 साल की शील दीक्षित की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।
Advertisement
शीला दीक्षित का दुनिया से यूं चले जाना आम लोगों के साथ क्रिकेट दुनिया में भी शौक की लहर हो गई है। भारतीय क्रिकेटर्स ने भी शीला दीक्षित के निधन पर दुख जताया है।
भारतीय टीम के इन खिलाड़ियों ने शीला दीक्षित के निधन पर जताया शोक
शीला दीक्षित के निधन पर शौक जताते हुए भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट में कहा, शीला दीक्षित की खबर सुनकर दुखी हूं। उनके परिवार और चाहने वालों के प्रति दिल से संवेदनाएं हैं।
इसके साथ ही भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने भी शोक जताते हुए कहा, शीला दीक्षित जी के आकस्मिक निधन से शोक में हूं, उन्होंने दिल्ली के लिए अपनी जान लगा दी, लोगों के लिए हमेशा लड़ती रहीं।
क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी शीला दीक्षित के निधन पर शोक जताते हुए कहा, शीला दीक्षित के निधन से काफी दुखी हूं। इस मुश्किल घड़ी में मेरी
संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं।
संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं।
Advertisement